27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू को लेकर राज्य सरकार ने सही रिपोर्ट नहीं दी : अधीर

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर सही रिपोर्ट सामने नहीं रखी है. श्री चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीती सुदान से मुलाकात की और उन्हें पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. श्री चौधरी ने कहा कि वह […]

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर सही रिपोर्ट सामने नहीं रखी है. श्री चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीती सुदान से मुलाकात की और उन्हें पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. श्री चौधरी ने कहा कि वह यह जानकर हैरान रह गये जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनसे कहा कि बंगाल की सरकार ने उन्हें यह रिपोर्ट दी है कि गत वर्ष से डेंगू के मामले कम हो गये हैं. इसके केवल 10 हजार मामले सामने आये हैं. स्पष्ट है कि राज्य सरकार ने स्थिति के संबंध में सही रिपोर्ट नहीं दी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के मरने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस की सरकार इस संंबंध में खामोश है और केंद्र को रिपोर्ट नहीं दे रही है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थिति को संभालने के लिए केंद्र तैयार है लेकिन तृणमूल सरकार ने अभी तक किसी प्रकार का सहयोग केंद्र से नहीं मांगा है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने किसी प्रकार की सहायता नहीं मांगी है. लेकिन उन्होंने जब स्थिति की जानकारी दी तो उन्हें बताया गया कि इस बाबत वह राज्य सरकार से रिपोर्ट लेंगे.
श्री चौधरी ने यह भी बताया कि केंद्र जल्द ही पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों के सभी प्रशासकों के साथ बैटक कर उनके आधारभूत ढांचे के विकास के संबंध में चर्चा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें