हावड़ा : चुनाव कार्य के लिए भाड़े पर ली गयीं टैक्सियों के चालकों ने टिफिन खर्च नहीं मिलने को लेकर पथावरोध किया. चालकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें टिफिन का खर्च देने की बात कही गयी थी, लेकिन एक दिन भी उनलोगों को टिफिन का खर्च नहीं दिया गया है. इसके विरोध में शनिवार शाम चालकों ने एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए पथावरोध कर दिया.
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व आरटीओ के आश्वासन के बाद टैक्सी चालकों ने 15 मिनट बाद अवरोध खत्म किया. टैक्सी चालकों ने बताया कि आरटीओ ने रविवार से नास्ते का खर्च देने का भरोसा दिलाया है.