Advertisement
व्यापारी हत्याकांड में दो और गिरफ्तार
कोलकाता: जोड़ासांको थाना अंतर्गत जकारिया स्ट्रीट में मोहम्मद सलीम नामक एक स्टोन व्यापारी की हत्या मामले में दो और आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के नाम आनंद मल्लिक उर्फ कल्लू (19) और मोहम्मद रियाज (20) हैं. दोनों इकबालपुर इलाके के निवासी हैं. आनंद को धर्मतल्ला बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया गया, […]
कोलकाता: जोड़ासांको थाना अंतर्गत जकारिया स्ट्रीट में मोहम्मद सलीम नामक एक स्टोन व्यापारी की हत्या मामले में दो और आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के नाम आनंद मल्लिक उर्फ कल्लू (19) और मोहम्मद रियाज (20) हैं. दोनों इकबालपुर इलाके के निवासी हैं. आनंद को धर्मतल्ला बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया गया, जबकि मोहम्मद रियाज को नयी दिल्ली के सदर बाजार इलाके से पकड़ा गया. इस मामले में यानी इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
इस मामले में बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर गांव से गिरफ्तार किये गये अंशु कुमार सिंह उर्फ गोल्टू (19) को ट्रांजिट रिमांड के जरिये गुरुवार को महानगर लाया गया. आनंद और अंशु को महानगर की अदालत में पेश करने पर दोनों को 10 नंवबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.
मोहम्मद रियाज को नयी दिल्ली के तीस हजारी अदालत में पेश करने पर कोलकाता पुलिस को पांच नवंबर तक ट्रांजिट रिमांट के जरिये महानगर लाने की अनुमति मिल गयी. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्टोन व्यापारी हत्याकांड में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में सबसे पहले असर फिरदौसी को गिरफ्तार किया गया था, जो अभी पुलिस हिरासत में है. इस मामले में अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात को पुलिस अधिकारी पूरी तरह से खारिज नहीं कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद कई तथ्य पुलिस को मिले हैं. लेकिन जांच के तहत इसे साझा नहीं किया गया.
क्या है मामला
गत 23 अक्तूबर की रात को जकारिया स्ट्रीट में स्टोन व इमीटेशन के गहने के व्यापारी मोहम्मद सलीम (55) की दुकान के गुप्त चेंबर से शव बरामद किया गया था. दुकान से कीमती स्टोन, रुपये, इमीटेशन के गहने और मोबाइल फोन गायब थे.
कड़ी सजा देने की मांग
मोहम्मद सलीम की हत्या की घटना के खिलाफ जकारिया स्ट्रीट में परिजनों व इलाके के लोगों ने सभा आयोजित की. सभा के द्वारा घटना की कड़ी निंदा की गयी. मृतक के एक परिजन ने बताया कि मोहम्मद सलीम इलाके में काफी सेवा का काम करते थे. उनके साथ ऐसी घटना घटेगी, किसी ने नहीं सोचा था. उन्होंने घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना से इलाक के व्यवसासियों में रोष और दहशत दोनों है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement