बुधवार देर रात ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहरुख खान आपको जन्मदिन मुबारक हो. भविष्य में आप के बेहतर स्वास्थ्य व खुशी की कामना करती हूं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इन दिनों मुंबई में ही मौजूद हैं.
उनके शुक्रवार को कोलकाता लौटने की संभावना है. मुख्यमंत्री के मुंबई के इस सफर को देखते हुए शाहरुख ने स्वयं फोन कर ममता बनर्जी को अपने जन्मदिन की पार्टी में आने का न्यौता दिया था. गौरतलब है कि दो नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन था. प्राप्त जानकारी के अनुसार किंग खान ने स्वयं फोन कर ममता बनर्जी को अपने बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. फोन पर उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि यूं तो वह बेहद व्यस्त रहती हैं, पर चूंकि वह मुंबई में मौजूद हैं, तो उनकी सालगिरह के जश्न में जरूर शामिल हों.