जबकि बलराम साव (32) बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सभी मृतक रानीगंज के निवासी थे. दुर्घटना के बाद कुछ समय तक अप लेन में वाहनों का आवागमन बाधित रहा. स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. घटना के बाद रानीगंज के पीएन मालिया रोड इलाके में शोक है.
टक्कर की आवाज सुवकर स्थानीय निवासी तथा पुलिसकर्मी जमा हो गये. घायल बलराम साव को वाहन से निकाल कर इलाज के लिए पहले दुर्गापुर महकमा अस्पताल और बाद में राजबांध स्थित गौरी देवी अस्पताल में दाखिल कराया गया. बनारसी साव को मामूली चोट लगी. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे अस्पताल से छोड़ दिया गया. वह अपने घर रानीगंज लौट आया. शैलेश पंडित पेशे से वाहन चालक था. वाहन लेकर अपने मित्रों के साथ दुर्गापुर गया था. पांचों दुर्गापुर से लौट रहे थे. गोविंद गुप्ता की खैनी की दुकान है. जबकि वापी रूईदास पॉलट्री चिकेन का व्यवसाय करता है. बलराम साव बेरोजगार था जबकि बनारसी सिंघ दूध बेचने का काम करता है.