उन्होंने इस घटना पर दु:ख जाहिर किया. एमएमआईसी श्री भगत ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के नियम के तहत तीनों के अंतिम संस्कार हेतु दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता की गयी. भविष्य में भी पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नगर निगम प्रशान के स्तर से सहायता की जायेगी.
मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. अपनी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ बार-बार यही कह रही थी कि कैसे अपना तथा अपनी बेटियों का गुजारा करेगी? स्थानीय निवासियों ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ही छोटू ने छोटा सा मकान भी बनाया था. मार्बल एवं टाइल्स मिस्त्नी का काम करने वाले बापी रु ईदास की पत्नी रूपा रु ईदास ने बताया कि भाई फोटा होने के कारण दो दिन पूर्व ही वह मायके गई थी एवं रविवार की सुबह उसे खबर मिली कि उसके पति का एक्सीडेंट हुआ है एवं वह जल्दी घर लौट आयी. अपने भाइयों के साथ में जब घर लोटी तो उसे पता चला कि उसके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बापी की मां यमुना ने कहा कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है क्योंकि उसका चेहरा काला हो चुका था. गोविंद गुप्ता के भाई विक्की गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व बड़े भाई व चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप गुप्ता मां का इलाज कराने के लिए कोलकाता गये थे. गोविंद की मौत की खबर पाकर वह वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि यह घटना उनकी समझ से परे है. मोहल्ला के निवासियों ने कहा कि शनिवार की देर रात्रि वीर अभिमन्यु क्लब के सामने आयोजित होने वाले काली पूजा प्रतिमा विसर्जन मं सभी शामिल थे. सभी मित्नों ने खिचड़ी खायी. अचानक उन लोगों ने दुर्गापुर जाने का प्लान बना लिया. दुर्गापुर से लौटने के क्र म में ही हुयी दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. उनके साथ गये बलराम को गंभीर अवस्था में गौरी देवी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.