Advertisement
कोलकाता : राज्य में अभी और बारिश की आशंका, आपदा टीमों को किया अलर्ट, 11 मछुआरे लापता
कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर सरकार ने जारी की सतर्कता कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी क्षेत्र में निम्न दबाव गहराने से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी और यह बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी. हालांकि, 24 घंटे के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना जतायी […]
कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
सरकार ने जारी की सतर्कता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी क्षेत्र में निम्न दबाव गहराने से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी और यह बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी. हालांकि, 24 घंटे के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना जतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने सोमवार को और अधिक बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के निदेशक जीके दास ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी झारखंड और इससे लगे हुए उत्तरी ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र में बना निम्न दबाव रात में पूर्व-पूर्वोत्तर की तरफ चला गया. अब इसका केंद्र पश्चिम बंगाल के गंगा का मैदानी क्षेत्र और आसपास का इलाका बन गया है. दबाव का केंद्र शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में था.
इस दबाव के उत्तर पूर्व की तरफ जाने और सोमवार सुबह तक इसके कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इससे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी वाले इलाके और पूर्वोत्तर के राज्यों-असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है. पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के मैदानी इलाकों के ज्यादातर स्थानों पर शुक्रवार से ही मध्यम और भारी बारिश हो रही है. भाई-दूज के दिन हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बर्दवान, बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सतर्कता जारी की गयी है और इन जिलों में आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है.
11 मछुआरे लापता
कोलकाता. निम्न दबाव की वजह से आये तूफान में दक्षिण 24 परगना के नामखाना-काकद्वीप इलाके से मछली पकड़ने समुद्र में गये 11 मछुआरों के लापता होने की खबर है. कोस्टल थाने की ओर से पर्यटकों के साथ मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने के निर्देश दिये गये थे. दक्षिण बंग मत्स्य जीवी फोरम के सह अध्यक्ष देवाशीष सामल ने कहा कि लापता मछुआरे मंगलवार को ही सत्यनारायण नाम के ट्रॉलर लेकर मछली पकड़ने समुद्र में गये थे. जिसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं है. उनकी तलाश में 15 लोगों की एक टीम लगी है.
समुद्र तट से लेकर पहाड़ तक 48 घंटों से लगातार बारिश
वज्रपात से एक की मौत, दो जख्मी
कोलकाता : देगंगा के गड़पाड़ा इलाके में वज्रपात की चपेट में आये एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये.
मृतक का नाम पप्पू आचार्य (26) बताया गया है. सुबह पप्पू अपने पिता एवं भाई के साथ इलाके में स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने गया था. अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी जद में आने से पप्पू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके पिता और भाई घायल हो गये. घायलों को विश्वनाथ नगर निगम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची देगंगा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बारासात अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement