Advertisement
शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है. इसके लिए स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नयी जिम्मेदारियों के साथ प्रत्येक शिक्षक की क्षमताओं को विकसित करने की योजना बनायी जा रही है. छोटे बच्चों को किस तरह पढ़ाना है, उनकी रुचि के […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है. इसके लिए स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नयी जिम्मेदारियों के साथ प्रत्येक शिक्षक की क्षमताओं को विकसित करने की योजना बनायी जा रही है. छोटे बच्चों को किस तरह पढ़ाना है, उनकी रुचि के अनुसार कैसे उनकी रचनात्मकता को बढ़ाना है, इसके लिए शिक्षकों का एक विशेष ओरिएंटेशन व सेंसेटाइजेशन कार्यक्रम किया जायेगा. यह कार्यक्रम पंचायत स्तर व जिला स्तर पर भी किया जायेगा.
शिक्षा कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों, हितधारकों और अन्य कर्मियों को नये सिरे से पाठ्यक्रम और उससे जुड़ी नयी तकनीक के बारे में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है. विशेषकर शिक्षकों के लिए दो दिन का संवेदीकरण कार्यक्रम किया जायेगा. यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों ने दी.
इसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए फिर से संशोधित किये गये पाठ्यक्रमों के माध्यम से पढ़ाई में नयी तकनीक का उपयोग किया जायेगा. प्रशिक्षुओं के लिए पाठ्यक्रम सामग्री को भी अपडेट किया जा रहा है. प्राथमिक शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए शिक्षा क्षेत्र के अनुभवी ट्रेनरों को बुलाया जायेगा. इसके अलावा अनुसंधान व अध्ययन सेल को ज्यादा सक्रिय करने के साथ पुस्तकालय और प्रलेखन सेल को भी दुरुस्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement