10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसल हुई बर्बाद

इससे जुड़े किसानों की टूटी कमर, कर्ज लेकर किया था खेती में निवेश प्रशासन के स्तर से कोई मुआवजा नहीं, दिहाड़ी श्रमिक बनने की विवशता आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पाचंल के विभिन्न इलाको में सब्जियों की खेती से जुड़े किसानों को बेमौसम की बरसात से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. रहमतनगर चासीपट्टी, श्यामबांध चासीपट्टी, गुटगुटपाडा चासीपट्टी आदि […]

इससे जुड़े किसानों की टूटी कमर, कर्ज लेकर किया था खेती में निवेश

प्रशासन के स्तर से कोई मुआवजा नहीं, दिहाड़ी श्रमिक बनने की विवशता

आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पाचंल के विभिन्न इलाको में सब्जियों की खेती से जुड़े किसानों को बेमौसम की बरसात से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. रहमतनगर चासीपट्टी, श्यामबांध चासीपट्टी, गुटगुटपाडा चासीपट्टी आदि इलाकों में रहनेवाले किसानों के जीविकोपाजर्न का एक मात्र जरिया ख्ेातो में कड़ी मेहनत कर सब्जी उगाना है. जिसे दैनिक हाट में बेच कर परिवार का जीवन यापन करना है.

इनमें से अधिसंख्य बिहार तथा झारखंड के विभिन्न इलाकों से आये हुए हैं. सब्जी की ख्ेाती पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. पांचू महतो, सीताराम महतो, प्रमोद महतो, उमाकांत यादव, बलेश्वर यादव आदि ने कहा कि दो बार की बारिश में सब्जी की तैयार फसल बर्बाद हो गयी. बारिश के कारण ख्ेातों में काम कर परिजन बीमार पड़ गये है. लागत में नुकसान हो गया. बीमारी के कारण इलाज में कर्ज लेना पड़ रहा है. इस स्थिति में प्रशासन की ओर से भी कोई सहयोग नहीं मिलता है. बारिश के बाद पुन: कर्ज लेकर सब्जी लगानी होगी.दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करना होगा.

उन्होंने कहा कि बरसात में खेतो से होकर गुजरने वाले बिजली के तारो के कारण खेत में काम करने में भी डर लगता है. कुछ बिजली के खंभे बुरी तरह से जजर्र हो गये है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इसकी भी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. यदि किसी दुर्घटना के शिकार हो गये तो पूरे परिवार को सड़क पर आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें