एक दिव्यांग का शव पाये जाने से थे आक्रोशित
Advertisement
लोगों ने युवक को पीटकर मार डाला
एक दिव्यांग का शव पाये जाने से थे आक्रोशित युवक को मान रहे थे आरोपी चुचुंड़ा थाना क्षेत्र की घटना हुगली : एक दिव्यांग युवक की हत्या के आरोप में उत्तेजित लोगों ने एक युवक को पीटकर मार डाला. उसके शव को स्थानीय तलाब में फेंककर भाग गये. खबर पाकर मौके पर चुचुड़ा थाना की […]
युवक को मान रहे थे आरोपी
चुचुंड़ा थाना क्षेत्र की घटना
हुगली : एक दिव्यांग युवक की हत्या के आरोप में उत्तेजित लोगों ने एक युवक को पीटकर मार डाला. उसके शव को स्थानीय तलाब में फेंककर भाग गये. खबर पाकर मौके पर चुचुड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस को लोगों का कोपभाजन बनान पड़ा. हुगली घाट स्टेशन के पास स्थित पंखा टोली इलाके के बीबी गली निवासी स्थानीय शेख समीर (26) का शव मिला. उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी. साथ ही बदन पर जख्मों के निशान थे. लोगों को संदेह था कि उसकी अस्वाभाविक मौत की घटना का जिम्मेवार स्थानीय बदमाश शेख पटल (32) है.
काली पूजा की रात में दिव्यांग समीर को लोगों ने उसी के साथ देखा था.
इस कारण लोगों ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. उसके बयान से संतुष्ट नहीं होने पर लोग उत्तेजित हो गये. लोगों ने उसे जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. बताया जाता है कि काली पूजा की रात शेख समीर अपने घर नहीं लौटा था. सुबह उसका शव बरामद हुआ. मृतक का शव कलरा अस्पताल के पीछे पड़ा था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है शेख पटेल चोरी-छिनताई करता था और हेरोइन के नशे का आदि था. पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार भी की थी. वह कई बार जेल भी गया था और छूट कर आने के बाद फिर से वही धंधा करता था. उससे स्थानीय लोग काफी त्रस्त थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement