कोलकाता: पोस्ता फल मंडी से यूपी गये फल व्यापारी का वहां अपहरण कर लिया गया. अपहृत का नाम मोहम्मद शब्बीर (42) है. वह जोड़ाशांको के एमएम बर्मन इलाके का रहने वाला है. वहीं, शब्बीर के भाई ने जोड़ाशांको थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस को बताया कि शब्बीर दो दिन पहले काम के सिलसिले में यूपी के नगीना जिले में गया था. रविवार रात उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर शब्बीर के अपहरण की जानकारी दी और 10 लाख रुपये लेकर यूपी आने पर ही उसे रिहा करने की बात कही.
फोन करने वाले ने अपना नाम नासिर बताया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला कि 15 वर्ष पहले शब्बीर चार लाख रुपये का फल नासिर से खरीदा था. 15 वर्ष बीतने के बावजूद उसे इसके रुपये नहीं दिये. 15 वर्ष बाद काम के सिलसिले में फिर से नगीना जिले में शब्बीर के आने की खबर नासिर को हुई. जिसके बाद उसने अपने लोगों को भेज कर शब्बीर का अपहरण कर लिया. थाने में शिकायत के बाद जोड़ाशांको थाने की एक टीम शब्बीर के भाई को साथ लेकर यूपी के लिए रवाना हो गयी. पुलिस के मुताबिक जल्द ही शब्बीर को रिहा करा लिया जायेगा.