Advertisement
हुगली : सभी बूथों पर उम्मीदवार देगी भाजपा : दिलीप घोष
हुगली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष हरिपाल थाना क्षेत्र के मालिया इलाके में पार्टी की संगठनिक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा एकला चलो की नीति अपनाते हुए राज्य के 58 हजार बूथों पर अपने उम्मीदवार […]
हुगली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष हरिपाल थाना क्षेत्र के मालिया इलाके में पार्टी की संगठनिक बैठक में शामिल हुए.
इस बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा एकला चलो की नीति अपनाते हुए राज्य के 58 हजार बूथों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. अगर अन्य कोई राजनीतिक दल उनके दल के साथ गठबंधन करना चाहे, तो फिर पार्टी उस पर विचार करेगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य सहित अन्य नेता मौजूद थे.
उन्होंने यह भी कहा सिंगूर आने पर स्वाभाविक तरीके से यह सवाल उठता है कि सिंगूर की जनता को आखिरकार क्या मिला. सिंगूर में चारों और हताशा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगूर में सरसों के बीज बरसा कर गयीं थी. अब उस सरसों से भूत निकल रहे हैं. सिंगूर आंदोलन से राज्य में परिवर्तन हुआ, लेकिन सिंगूर के लोगों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
श्री घोष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि ढेरों योजनाओं की घोषणा की गयी थी, लेकिन उनमें से आज एक भी सार्थक नहीं हुआ. पूरे राज्य में अराजकता बढ़ी है. पुलिस प्रशासन चला रही है. इसके परोक्ष में कारण यह है कि सीएम अपने लोगों पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनकी पार्टी में अभी सभी लोग मुकुल राय दिख रहे हैं.
दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में गणतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है. विरोधी पार्टियों को बोलने का अधिकार छीना जा रहा है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं पर रोजाना हमले बढ़ रहे हैं. हुगली जिले में यह हमला और तेज हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement