कल्याणी. आज सुबह चापड़ा थाना क्षेत्र के भातगाछी गांव के पास सुकना झील से दो लाशें खोदकर निकाली गयी. शरीर का कुछ हिस्सा दिखायी पड़ने से इलाके में सनसनी फैल गयी. डीएसपी (सदर) ने बताया कि इनमें से एक का नाम झरू मंडल (43) तथा दूसरे का नाम मोजाम शेख (25) है. दोनों धुवुलिया के निवासी थे. पिछले रविवार से दोनों गायब थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ये लोग इस इलाके में क्यों आये थे? पुलिस इसका भी पता लगा रही है. पोस्टमार्टम के लिए लाशों को भेज दिया गया है.
इलाके में आतंक : नवद्वीप के राधा नगर की प्रमाणिक पाड़ा में कांग्रेस तथा माकपा के दीवार पर की गयी लिखाई को मिटा कर उस पर तृणमूल कांग्रेस का प्रचार लिख दिये जाने से इलाके में आतंक फैला हुआ है. स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.
बारो दोल मेला आरंभ : कृष्णानगर में राजा कृष्णचंद राय द्वारा आरंभ की गयी ‘बारो दोल मेला’ आज से राजमहल परिसर में आरंभ हुआ. इस मेले में जिले की बारह राधा-कृष्ण मंदिर से मूर्तियां लायी जाती हैं. तीन दिन के बाद मूर्तियां वापस चली जाती है, पर मेला 15 दिनों तक चलता है. इस साल वर्धमान जिले की अग्रदीप मंदिर से भगवान गोपीनाथ की मूर्ति नहीं आयी है.