कोलकाता: चुनाव ड्यूटी पर गये कोलकाता पुलिस के कर्मी भालू के हमले से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घायल जवान का नाम रास बिहारी अधिकारी (56) है. वह कोलकाता पुलिस के सेकेंड बटालियन का एएसआइ है.
घटना के बाद उसे सिक्किम गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोलकाता लाने की तैयारी लालबाजार के तरफ से की जा रही है. गत एक महीने पहले चुनावी ड्यूटी के लिए वह असम गया था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चुनाव ड्यूटी में रिपोर्टिग के बाद शौचालय के लिए गया था. इसी दौरान जंगली इलाका होने के कारण झाड़ी से एक भालू आया और उसके उपर झपट पड़ा. जानलेवा हमले का शिकार होने के बाद जान बचाने के लिए शोर मचाने पर साथी जवान उसकी मदद के लिए आये और भालू से उसे मुक्त कराया. हालांकि भालू ने उसके शरीर के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को नोंच खाया. रास बिहारी की हालत नाजुक बनी है. उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता लाने की कोशिश की जा रही है.