गौरतलब है कि लंबे समय से हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति रुकी हुई थी. इसे लेकर हाइकोर्ट की कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे के साथ-साथ न्यायाधीश संजीव बनर्जी व न्यायाधीश दीपंकर दत्ता ने भी नाराजगी व्यक्त की थी.
साथ ही हाइकोर्ट के वकीलों ने भी सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया था और उसे केंद्र सरकार के पास भेजा था. अाखिरकार, केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार लिया है, इससे हाइकोर्ट के वकीलों में भी खुशी की लहर है.