कोलकाता: प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा की तो देश के तमाम अर्थशास्त्रियों ने आशंकाएं व्यक्त की थी. कई बाधाओं का भी जिक्र किया था, लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने और भारत के तमाम बैंकों व उनके कर्मचारियों के रात-दिन के कार्य से यह सफल हो गया. देश के इस सबसे बड़े आर्थिक सुधार […]
कोलकाता: प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा की तो देश के तमाम अर्थशास्त्रियों ने आशंकाएं व्यक्त की थी. कई बाधाओं का भी जिक्र किया था, लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने और भारत के तमाम बैंकों व उनके कर्मचारियों के रात-दिन के कार्य से यह सफल हो गया. देश के इस सबसे बड़े आर्थिक सुधार कार्यक्रम में यदि हम सफल रहे तो इसका श्रेय देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों का कुशल मानव संसाधन और भारत संचार निगम लिमिटेड के विश्वस्त नेटवर्क को जाता है.
उक्त बातें रेल राज्यमंत्री सह संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आज डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्कील इंडिया और स्टैंडप इंडिया से देश की तस्वीर बदल रही है. डिजिटल इंडिया का मुख्य स्तंभ है इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर देना. उसका दायित्व दूर संचार मंत्रालय पर है, लेकिन उसका 85 प्रतिशत कार्य बीएसएनएल कर रहा है.
यह एक अत्यंत महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने रखा है कि 2.30 लाख ग्राम पंचायतों को 19 मार्च 2018 तक 100 एमबी का पावर बैंड से जोड़ दिया जायेगा. इसके साथ ही लगभग एक लाख ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने का काम समापन की ओर है. अब तक 35313 ग्राम पंचायतों तक यह सुविधा पहुंचा दी गयी है. श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ष के अंत तक एक लाख ग्राम पंचायतों तक यह सुविधा पहुंचा दी जायेगी. डिजिटलीकरण की तरफ देश के बढ़ते कदम के कारण ही आतंकवादियों और माओवादियों की कमर टूट चुकी है. भ्रष्टाचारियों का नकाब उतर गया है. इसी डिजिटलीकरण के कारण ही पत्थरबाजों के हाथ में पत्थर नहीं दिख रहा.
पश्चिम बंगाल में जल्द भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज होगी : सिन्हा
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बंगाल में हर बार मजबूत होकर उभरी है. राज्य में भाजपा के लिए यह एक साकारात्मक रुख है, लेकिन मोदी जी का सपना है कि हम बंगाल के हर एक व्यक्ति के दिलों को जीत लें. आज जब भारतीय जनता पार्टी राज्य की जनता के हर सुख-दुख के साथ जुड़ती जा रही है, तो ऐसा एहसास होता है कि अब वह दिन अब दूर नहीं जब भाजपा राज्य की सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा कि 2014 में देश की जनता ने जो जनादेश दिया, उससे भारतीय राजनीति की शब्दावली ही नहीं बदली, बल्कि देश की कार्यसंस्कृति में भी अमूलचूक परिवर्तन हुआ. इस परिवर्तन ने देश की राजनीति को एक नयी दिशा भी देने का काम किया है. जबसे मोदीजी ने प्रधानमंत्री के पद की जिम्मेदारी संभाली तब से लेकर आज तक अनेकों योजनाओं की शुरुआत हुई हैं. इन योजनाओं से देश का परिदृष्य तो बदल ही रहा है, विश्व में देश की साख भी मजबूत हुई है. उन्होंने इसमें कुछ साहसिक फैसले भी लिये. श्री सिन्हा ने बंगाल राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा मजबूत हुई है, लेकिन इसे कायम रखने के लिए राज्य के शीर्ष नेतृत्व के साथ कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोशिश करें कि हर बूथ स्तर पर जाकर राज्य की जनता की समस्याओं को सुनें. हमारी सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ संभव हो तो जरूरतमंद लोगों तक उसका लाभ भी पहुंचाने में मदद करें.
बंगाल में पार्टी को मजबूत करने की मिली है जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने श्री सिन्हा को राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें चार संसदीय क्षेत्रों बैरकपुर, दमदम, बारासात और कृष्णनगर की जिम्मेदारी दी गयी है. श्री सिन्हा ने कहा कि जब जिम्मेदारी मिली है तो उसे हर हाल में पूरा करना है. रेल राज्यमंत्री ने तीन दिनों के बंगाल प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकत की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं जनता का दिल जीतने का गुर भी सिखाया.