कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तीन दिवसीय यात्रा में मामूल फेरबदल हुअा है. अब वह दस घंटे पहले ही कोलकाता आ जायेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शायंतन बसु ने बताया कि रविवार की रात को ही अमित शाह अहमदाबाद से सीधे कोलकाता आ रहे हैं. वह यहां रात 10.30 से 11 बजे के बीच आयेंगे. वह पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. रात गुजारने के बाद 11 से 13 सितंबर तक वह अपने तय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
शायंतन बसु के मुताबिक, शाह 11 सितंबर को आइसीसीआर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बसु ने कहा : 12 सितंबर को उनका तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गयी हिंसा के शिकार पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर के बुद्धिजीवियों से मिलने का कार्यक्रम है.
बसु ने कहा कि शाह 13 सितंबर को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के साथ मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे. राज्य भाजपा सूत्रों के मुताबिक हाल में संपन्न निगम चुनावों में पार्टी की बढ़ी वोट भागीदारी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट उनके सामने रखी जायेगी. शाह इस साल अप्रैल में पश्चिम बंगाल आये थे.
चलाया स्वच्छता अभियान: इधर, पार्टी अध्यक्ष के कोलकाता दौरे को देखते हुए बंगाल भाजपा ने सभी पार्टी दफ्तरों में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा है. इसके तहत शनिवार को सभी पार्टी दफ्तरों की सफाई की गयी. पार्टी के मुख्यालय मुरली धर सेन लेन में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. हाथ में झाडू लेकर राहुल सिन्हा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद अली पार्क तक सफाई की. पार्टी दफ्तर के अंदर स्थायी रूप से मेटल डिटेक्टर लगाया गया है.