कोलकाता: प्रेमिका से झगड़ा होने पर उससे सहानुभूति पाने के लिए 12वीं के एक छात्र ने फेसबुक पर ब्लू व्हेल का आतंक दिखाने के लिए अपनी कलाई पर ब्लेड से एफ-32 लिखकर उसकी तस्वीर खींचकर उसे फेसबुक में पोस्ट कर दिया. घटना सर्वेपार्क इलाके के नस्करपाड़ा रोड की है. छात्र का नाम भास्कर मंडल (19) है.
छात्र को स्वाभाविक जिंदगी में वापस लौटाने के लिए तुरंत उसे थाने में बुलाया गया. छात्र ने बताया कि उसने ब्लू व्हेल गेम के बारे में काफी सुना था. इंटरनेट पर उसके लिंक को ढूंढ़ा भी था. इधर, हाल में प्रेमिका से उसका झगड़ा हो गया था. इस कारण उसने उसकी सहानुभूति पाने के लिए खुद अपने एक हाथ की कलाई पर ब्लेड से एफ-32 लिखकर उसकी तस्वीर फेसबुक में पोस्ट कर दी. उसने बताया कि उसने ब्लू व्हेल गेम में इस तरह ब्लेड से कलाई पर निशान बनाने के बारे में सुना था. पुलिसकर्मियों ने थाने में लाकर छात्र को काफी समझाया और बाद में उसके घरवालों को सौंप दिया.