Advertisement
दार्जिलिंग : पहाड़ पर बंद जारी विनय तमांग सस्पेंड दार्जिलिंग में सुरक्षा कड़ी
केंद्र के वार्ता नहीं बुलाने तक बंद जारी रखने का एलान विनय तमांग के िखलाफ रैली दार्जिलिंग : गुरुवार को गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) नेता विनय तमांग ने कर्सियांग में जनसभा कर एक से 12 सितंबर तक बेमियादी बंद में ढील देने का एलान किया था, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. दार्जिलिंग […]
केंद्र के वार्ता नहीं बुलाने तक बंद जारी रखने का एलान
विनय तमांग के िखलाफ रैली
दार्जिलिंग : गुरुवार को गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) नेता विनय तमांग ने कर्सियांग में जनसभा कर एक से 12 सितंबर तक बेमियादी बंद में ढील देने का एलान किया था, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. दार्जिलिंग पहाड़ पर अब भी मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग का ही फरमान चल रहा है. उल्लेखनीय है कि विनय तमांग की जनसभा के तुरंत बाद विमल गुरुंग ने बंद को जारी रखने का एलान किया था. मोर्चा प्रवक्ता विनिता रोका ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार गोरखालैंड के लिए वार्ता नहीं बुलायेगी, बंद जारी रहेगा.
पार्टी ने दिल्ली जानेवाली टीम तैयार कर ली है. गुरुवार रात को विनय तमांग के खिलाफ दार्जिलिंग शहर में रैली निकाली गयी. आरोप है कि रैली पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें गोरखालैंड समर्थक रमोला राई की मौत हो गयी. शुक्रवार को रमोला की शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शुक्रवार को भी पहले की ही तरह पहाड़ पर हर तरफ बंद नजर आया. इसके अलावा कर्सियांग शहर से लेकर मिरिक, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग शहर में भी विनय तमांग के विरोध में गोरखालैंड समर्थकों की विराट रैलियां निकाली गयीं. दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से निकाली गयी रैली ने पूरे शहर की परिक्रमा की, जिसमें हजारों गोरखालैंड समर्थक शामिल थे.
पहाड़ पर आपसी टकराव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हर तरफ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी खुद पूरी व्यवस्था संभालते नजर आये. इधर, रमोला राई की शवयात्रा के दौरान ‘शहीद रमोला राई अमर रहे… वी वांट गोरखालैंड’ जैसे नारे गूंजते रहे.
रमोला के पति धीरज राई ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार रात को पुलिस के लाठीचार्ज में उनकी पत्नी की लाठी लगने से मौत हुई. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग संवैधानिक है और उसके लिए रमोला रैली में गयी थीं. उसी दौरान पुलिस ने जज बाजार इलाके में लाठीचार्ज कर दिया. पोस्टमार्टम घर से रमोला का पार्थिव शरीर यूथ हॉस्टल स्थित उनके घर ले जाया गया. वहीं, एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने लाठीचार्ज में रमोला की मौत की खबर को दुष्प्रचार बताते हुए इसकी जांच की बात कही है.
नौ गोरखालैंड समर्थक गिरफ्तार
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पुलिस ने पुराने मामलों में नौ गोरखालैंड समर्थकों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार सुबह और रात को पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ये गिरफ्तारियां कीं. गिरफ्तार लोगों में दीपक चौहान (सिंहमारी), संजय तमांग व बद्री छेत्री (छोटा काक झोड़ा), सतीश तमांग (जज बाजार), अरुण छेत्री, विकास छेत्री, संजीव तमांग व दिनेश छेत्री (गिरीधारा), संजय तमांग (एचडी लामा रोड) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement