15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई अतिरिक्त थाना प्रभारी इधर से उधर

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के कई अतिरिक्त थाना प्रभारियों का तबादला किया गया. इसमे लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट से अरूप कुमार बनर्जी को पार्क स्ट्रीट थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है, जबकि बांसद्रोनी थाने के अतिरिक्त प्रभारी हसन अहमद हबीबुल्लाह को नेताजीनगर थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. कौन कहां थे कहां […]

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के कई अतिरिक्त थाना प्रभारियों का तबादला किया गया. इसमे लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट से अरूप कुमार बनर्जी को पार्क स्ट्रीट थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है, जबकि बांसद्रोनी थाने के अतिरिक्त प्रभारी हसन अहमद हबीबुल्लाह को नेताजीनगर थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है.
कौन कहां थे कहां गये
1: अरुप कुमार बनर्जी डीडी, लालबाजार एओसी, पार्क स्ट्रीट
2: हसन अहमद हबीबुल्लाह एओसी, बांसद्रोनी एओसी, नेताजीनगर
3: अरुण कुमार बनर्जी एओसी, नॉर्थ पोर्ट एओसी, पंचशायर
4: तरुण कुमार दे एओसी, प्रगति मैदान डीडी, लालबाजार
5: जयंत घोष एओसी, पंचशायर एओसी, लेक
6: आनंद स्वरुप नायक एओसी, ठाकुरपुकुर एओसी, प्रगति मैदान
7: रबीन बनर्जी ओसी, लॉ सेल, ट्रैफिक एओसी, गार्डेनरीच
8: सइयद सिराजुल आलम डीडी, लालबाजार एओसी, ठाकुरपुकुर
9: सरन लामा आइसी, चिएनएमसी अस्पताल एओसी, सिंथी
10: दुर्गादास बनर्जी एओसी, सिंथी डीडी, लालबाजार
11: प्रशांत नाथ एसबी, पोर्ट विभाग ट्रैफिक
12: अमल दास एससीओ एसबी
13: मधुसूदन बनिक सेंट्रल डिवीजन आइसी, सीएनएमसी, अस्पताल
14: तीर्थंकर मंडल सेंट्रल डिवीजन एओसी, नॉर्थ पोर्ट
15: प्रवीर चंद्र मंडल पोर्ट डिवीजन एओसी, बांसद्रोनी
16: सुशांत रॉय एससीओ कम्यूनिटी पुलिस विंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें