स्थानीय भेंडी नदी में दो पड़ोसी दुलाल दास और स्वपन मंडल के साथ बेरूबाड़ी अनुसूचित जाति प्री हाइस्कूल की छठी कक्षा का छात्र सुब्रत बर्मन भी गया था. उक्त दोनों युवक बिजली का हुक लगाकर मछली पकड़ रहे थे. दोनों युवक इसमें सुब्रत की मदद ले रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी. सुब्रत को बेहोशी की हालत में जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इसके बाद उसके दोनों साथी वहां से भाग गये.
मृत छात्र के चाचा सत्येन बर्मन ने आरोप लगाया कि बिना परिवार को सूचित किये उनके भतीजे को मछली पकड़ने के लिए आरोपी युवक ले गये थे. उन्हें आशंका है कि इस घटना के पीछे आरोपियों की कोई और मंशा हो सकती है. हम चाहते हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. स्थानीय निवासी जाहिरूल हक ने बताया कि दोनों युवक गैरकानूनी तरीके से बिजली के द्वारा मछली पकड़ रहे थे. करंट लगने से सुब्रत की जान गयी है. हमलोग दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया गया.