14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू अलीपुर: मलय हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो को कुलपी से दबोचा

कोलकाता: न्यूअलीपुर इलाके में वृद्ध मलय मुखोपाध्याय (82) की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी से दबोचा गया. आरोपियों के नाम जाकिर हुसैन मोल्ला और सूरज मोल्ला बताये गये हैं. ये पेशेवर चोर माने जा रहे हैं. कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) […]

कोलकाता: न्यूअलीपुर इलाके में वृद्ध मलय मुखोपाध्याय (82) की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी से दबोचा गया. आरोपियों के नाम जाकिर हुसैन मोल्ला और सूरज मोल्ला बताये गये हैं. ये पेशेवर चोर माने जा रहे हैं. कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) प्रवीण त्रिपाठी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, चोरी गये चांदी के गहने व अन्य कुछ सामान जब्त किये गये हैं. आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग :न्यू अलीपुर में मलय मुखोपाध्याय के आवास के पास सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला. दोनों आरोपी चोरी के इरादे से दीवार कूदकर मलय के घर में घुसे थे. चोरी करने के दौरान मलय की नींद खुल गयी और उनकी हत्या कर दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आयी है.
सीसीटीवी रिकार्डिंग के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटनावाली रात करीब तीन बजे दोनों को घर से बाहर निकलते देखा गया. विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की जांच में पता चला कि घटना के बाद आरोपी न्यूअलीपुर से तारातल्ला पहुंचे. वहां बस से कुलपी के लिए रवाना हो गये. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काकद्वीप, कुलतली व कुलपी के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया था.
पहले से ही घर के अंदर की थी जानकारी :पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बेहला इलाके में किराये के मकान में रहते थे. इस घटना से पहले चोरी की एक दूसरी वारदात में जाकिर ने घर की पूरी जानकारी ले ली थी. चारू मार्केट थाने में उसके खिलाफ चोरी का एक मामला भी दर्ज है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि घटना में दोनों के साथ अन्य आरोपी भी शामिल हैं या नहीं.
क्या है मामला
गत छह अगस्त की सुबह न्यू अलीपुर इलाके के ओ ब्लॉक स्थित दो मंजिली इमारत के पहले तल्ले से मलय की लाश बरामद की गयी थी. उसके शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान पाये गये थे. घटना की प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने घर में चोरी की घटना का अंदेशा जताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें