23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों को स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन

कोलकाता. स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों (इंटर्न) को आश्वासन मिलने के बाद उनके काम पर लौटने की उम्मीद जगी है. हालांकि अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मंगलवार सुबह तय करेंगे कि उन्हें काम पर लौटना है या नहीं. सुरक्षा समेत अन्य मांगों पर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों […]

कोलकाता. स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों (इंटर्न) को आश्वासन मिलने के बाद उनके काम पर लौटने की उम्मीद जगी है. हालांकि अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मंगलवार सुबह तय करेंगे कि उन्हें काम पर लौटना है या नहीं. सुरक्षा समेत अन्य मांगों पर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को भी काम बंद कर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कॉलेज प्रिंसिपल के दफ्तर के सामने धरना दिया.

बता दें कि जूनियर डॉक्टरों से अस्पताल के इंडोर व इमरजेंसी विभाग में सेवा ली जाती है. गत दो दिनों से इनके हड़ताल पर रहने के कारण अस्पताल की सेवा प्रभावित हुई. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कॉलेज प्रबंधन एवं इंर्टन छात्रों के प्रतिनिधि को स्वास्थ्य भवन बुलाया. वहां एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य राज्य मंत्री, मुख्य स्वास्थ्य सचिव, कॉलेज प्रिंसिपल, अस्पताल अधीक्षक एवं इंर्टन छात्रों के प्रतिनिधि शामिल थे.

बैठक में जूनियर डॉक्टरों की ओर से सुरक्षा संबंधी मांग रखी गयी. मंत्री ने उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने के संकेत दिये. अस्पताल अधीक्षक प्रो. डॉ पीतवरण चक्रवर्ती ने बताया कि मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गये. गौरतलब है कि शनिवार को अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में एक मरीज की चिकित्सा के दौरान उसके परिजनों ने जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी और हाथापाई की थी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें