13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज उत्पीड़न: पिलखाना में अपार्टमेंट के छठवें तल्ले से गिरी गृहवधू, हत्या के आरोप में पति-सास गिरफ्तार

कोलकाता : छठवें तल्ले से गिर कर एक गृहवधू की मौत हो गयी. मृतका का नाम रिजवाना खातुन (22) है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना थर्ड बाइ लेन की है. विवाहिता खुद गिरी है या उसे वहां से धकेला गया है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. हालांकि मायकेवालों का आरोप है कि रिजवाना […]

कोलकाता : छठवें तल्ले से गिर कर एक गृहवधू की मौत हो गयी. मृतका का नाम रिजवाना खातुन (22) है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना थर्ड बाइ लेन की है. विवाहिता खुद गिरी है या उसे वहां से धकेला गया है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. हालांकि मायकेवालों का आरोप है कि रिजवाना को बालकनी से धकेल कर हत्या की गयी है.

पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर पति वसीम अकरम व सास शकीला बेगम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10.30 बजे रिजवाना को अपार्टमेंट के नीचे रक्तरंजित हालत में पाया गया. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायकेवालों को खबर दी गयी. पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. बताया जा रहा है कि दंपती की शादी वर्ष 2013 में हुई थी. एक बेटी भी है. शादी के बाद रिश्ते अच्छे नहीं थे. रोजाना झगड़े होते थे.

आरोप है कि रिजवाना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार शाम भी दहेज को लेकर घर में झगड़ा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अपार्टमेंट के नीचे देखा. हालांकि आरोपी पति ने कहा कि उसने खुद बालकनी से छलांग लगायी है. पुलिस 498ए सहित अन्य धाराओं को दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. गुरुवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
घटना दुखद
घटना दुखद है. रिजवाना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. अक्सर झगड़े होते थे. उसने खुदकुशी की है या उसे धकेला गया है, यह तो जांच का विषय है, लेकिन ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मुस्लिम समाज के लिए यह शर्मनाक है. कानून गुनहगारों को कड़ी सजा दे, जिससे दहेज के लिए किसी की बेटी का जान नहीं जाये.
-मोहम्मद रुस्तम, स्थानीय पार्षद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें