27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस परिसर में जन्माष्टमी उत्सव शुरू

कोलकाता : विधानसभा परिसर स्थित मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी, मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, कांग्रेस के मुख्य सचेतक मनोज चक्रवर्ती, विधायक अर्जुन सिंह, दिलीप घोष, अपूर्व सरकार, तापस राय, सुब्रत साहा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को […]

कोलकाता : विधानसभा परिसर स्थित मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी, मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, कांग्रेस के मुख्य सचेतक मनोज चक्रवर्ती, विधायक अर्जुन सिंह, दिलीप घोष, अपूर्व सरकार, तापस राय, सुब्रत साहा आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव शरण, सुबोध राय, महेंद्र राउथ, दीपक ठाकुर, अशोक मित्रा, संजय बाल्मिकी, मोयनका बंद्योपाध्याय, विश्वजीत बरुआ, राजेश्वर राय, भोलानाथ मुखर्जी, दयानंद राउथ, सतन महतो व जगन राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
मायापुर में जन्माष्टमी 15 को. मायापुर के इस्कॉन मंदिर में 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जायेगी. सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, शाम 6.30 बजे संध्या आरती और देर रात 10 बजे महाअभिषेक होगा. मध्यरात्रि 12 बजे महा आरती का आयोजन होगा. 16 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जानकारी मायापुर चद्रोदय मंदिर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन. ठाकुर श्रीश्री सीताराम दास ओंकारनाथ देव द्वारा स्थापित महानगर के बरानगर महामिलन मठ में जन्माष्टमी का आयोजन किया जायेगा. दो दिवसीय यह महाेत्सव 14 व 15 अगस्त को होगा. इसका आयोजन अखिल भारत जयगुरु संप्रदाय द्वारा किया जायेगा.
इस अवसर पर संप्रदाय के प्रमुख बिट्ठल रमानुज महाराज भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर दिन भर संकीर्तन, रासलीला, पूजा-अर्चना, नंदमहोत्सव, नगर संकीर्तन, दीक्षा दान, महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा. आश्रम सेवक उत्तम दे ने इसकी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें