17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले का प्रतिवाद करने पर परिवार हुआ बेघर

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस संचालित ग्राम पंचायत पर विभिन्न कामकाज में घोटाले का प्रतिवाद करने पर एक परिवार का बसेरा छीन लिया गया. घटना कूचबिहार जिले के दो नंबर ब्लॉक के मधुपुर ग्राम पंचायत इलाके की है. पीड़ित परिवार अपने घर वापस जाने के लिए बार बार पुलिस से गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस […]

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस संचालित ग्राम पंचायत पर विभिन्न कामकाज में घोटाले का प्रतिवाद करने पर एक परिवार का बसेरा छीन लिया गया. घटना कूचबिहार जिले के दो नंबर ब्लॉक के मधुपुर ग्राम पंचायत इलाके की है. पीड़ित परिवार अपने घर वापस जाने के लिए बार बार पुलिस से गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस महत्व नहीं दे रही है.
घर-बार छिन जाने के बाद परिवार को दर-दर भटकना पड़ रहा है.कूचबिहार के मधुपुर ग्राम पंचायत निवासी नीतीश देवनाथ फुटपाथ पर चाट बेचता था. उसने ग्राम पंचायत के खिलाफ विभिन्न कामकाज में घोटाले का आरोप लगा कर बीडीओ से लेकर जिला शासक समेत विभिन्न सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर पंचायत प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी. स्थानीय कुछ तृणमूल नेताओं ने भी उसका साथ दिया था. नीतीश देवनाथ ने बताया कि घर वापस जाने की कोशिश करने पर उसे जानलेवा धमकियां दी जा रही है.

डर से वह घर-बार छोड़ कर बाल-बच्चे लेकर इधर-उधर भटक रहा है. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. नीतीश ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली. बीते 13 जुलाई से वह बेघर है. व्यवसाय भी बंद है. जिससे परिवार पर आर्थिक संकट के बादल छा गये है. नीतीश ने पुलिस से उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.भाजपा के जिलाध्यक्ष सुकुमार राय ने घटना की तीव्र निंदा की है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के पंचायत के खिलाफ घोटाले का प्रतिवाद करन के कारण प्रतिवादी व्यक्ति को बेघर कर दिया गया. उन्होंने पुलिस की भूमिका की भी निंदा की. उन्होंने घटना का विरोध करते हुए नीतीश की सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें