कूचबिहार. उत्तर बंगाल में अब दो जिलों को मिलाकर एक और मिनी सचिवालय उत्तरकन्या बनेगा. सिलीगुड़ी में पहले से ही उत्तरकन्या है. शनिवार को कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले के लिए उत्तर बंगाल विकास विभाग ने इस कार्यालय के बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही इसका शिलान्यास भी किया गया. विभागीय मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने […]
कूचबिहार. उत्तर बंगाल में अब दो जिलों को मिलाकर एक और मिनी सचिवालय उत्तरकन्या बनेगा. सिलीगुड़ी में पहले से ही उत्तरकन्या है. शनिवार को कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले के लिए उत्तर बंगाल विकास विभाग ने इस कार्यालय के बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही इसका शिलान्यास भी किया गया. विभागीय मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कार्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विभागीय सचिव बरूण राय भी उपस्थित थे. कूचबिहार के सागरदिघी के किनारे आमतला में यह कार्यालय बनेगा. उत्तर बंगाल विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ 15 लाख रुपय की लागत से इस चार मंजिला कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है.
दो मंजिल को सरकारी कार्यालय होंगे. सरकारी काम से आने वाले प्रशासन के अधिकारियों के लिए चार बेडों की आवासीय व्यवस्था भी रहेगी. बाकी दो मंजिल कूचबिहार जिला प्रशासन को दिया जाएगा. किराये के मकान में चलने वाले दो प्रशासनिक विभाग को भी इसी कार्यालय में लाया जाएगा. उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि दो तीन जिलों को मिलाकर यह कार्यालय बनेगा.
उत्तर बंगाल के सभी जिलों का सर्वांगीण विकास इसी तरह से होगा. कूचबिहार के इस कार्यालय में किस प्रशासनिक कार्यालय कार्यालय को लाया जायेगा, यह जिलाधिकारी ही तय करेंगे. विभाग के सचिव वरूण राय ने बताया कि यह भवन आगामी दो वर्षों के अंदर बन जाएगा. इधर, विभागीय सूत्रों के मुताबिक कई विकास कार्य शुरू किये गये हैं. हरिणचौड़ा में मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. सचिव को लेकर मंत्री ने हॉस्टल के विभिन्न घरों व ढांचे का जायजा लिया.
ज्ञात हो कि साढ़े छह करोड़ रुपयों की लागत से 300 बेड वाला गर्ल्स होस्टल बनाया गया है. इसके अलावा वाणेश्वर के सारथीबाला कॉलेज में ब्वॉयज होस्टल के लिए निर्मित भवन का उद्घाटन भी उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने किया.