इस घटना के बाद वैष्णवनगर थाना पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्र के अनुसार प्रभावित इलाके में पुलिस पिकेट बैठाई गई है. संघर्ष की इस घटना के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर अपने समर्थित समाज विरोधी तत्वों द्वारा किये गये हमलों के लिये आरोप लगाये हैं.
Advertisement
हिंसा: मालदा में बांध निर्माण को लेकर भाजपा व तृणमूल से जुड़े दबंग भिड़े, गोलीबारी व बमबाजी, दो लोग घायल
मालदा: गंगा में कटाव को लेकर वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के वीरनगर इलाके में चल रहे बांध निर्माण के लिये दो रंगदार गुटों के बीच संघर्ष में दो की हालत गंभीर है. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह भाजपा और तृकां समर्थित रंगदारों के बीच जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई. इस दौरान सुधीर मंडल 50 और गोपाल […]
मालदा: गंगा में कटाव को लेकर वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के वीरनगर इलाके में चल रहे बांध निर्माण के लिये दो रंगदार गुटों के बीच संघर्ष में दो की हालत गंभीर है. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह भाजपा और तृकां समर्थित रंगदारों के बीच जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई. इस दौरान सुधीर मंडल 50 और गोपाल मंडल 40 गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
क्या कहना है पुलिस का: उधर, वैष्णवनगर थाना पुलिस सूत्र से बताया गया है, वीरनगर गांव में बांध निर्माण पर दखल को लेकर दो गुटों के बीच आज सुबह से बमबाजी और गोलीबारी होती रही है. इसमें दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हुए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही प्रभावित इलाके में एहतियातन पुलिस पिकेट बैठायी गई है.
क्या कहते हैं तृणमूल कांग्रेस के नेता
विगत कई रोज से वीरनगर गांव में गंगा के कटाव से बचाव के लिये बांध निमार्ण का कार्य चल रहा है. इसी दौरान स्थानीय भाजपा समर्थित समाज विरोधी तत्वों ने रंगदारी की वसूली को लेकर काम को बंद करा दिया. उन्होंने इस दौरान काम की निगरानी के काम की भी मांग की. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों एवं तृकां समर्थकों के प्रतिवाद के बाद ही बदमाशों ने उन पर गोली बरसाने के अलावा बमबाजी शुरु कर दी. इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया है. उधर, वैष्णवनगर से भाजपा के विधायक स्वाधीन सरकार ने तृकां के जिलाध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. वास्तव में वे तृकां समर्थित रंगदारों ने ही इलाका दखल के लिये कोशिश की जिसके बाद उन्होंने वहां फायरिंग व बमबाजी शुरु की.
मोआज्जेम होसेन, जिलाध्यक्ष, तृणमूल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement