श्री चौबे ने उम्मीद की कि उक्त मेट्रो को बहुत जल्द परीक्षण के तौर पर चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोलकाता मेट्रो को कुल 52 नयी वातानुकूलित ट्रेनों से लैस किये जाने का कार्यक्रम है. 2020 तक 52 रैक कोलकाता मेट्रो रेलवे को मिलने की संभावना है. हालांकि यह चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होगा. कोलकाता मेट्रो की तरफ से इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) पेरमबूर, डालियान और चीन के झोंगझू सीआरआरस को नयी मेट्रो ट्रेनें तैयार करने का ऑडर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा से पहले चलनेवाले वातानुकूलित मेट्रो रैक को इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) पेरमबूर में तैयार किया गया है. पेरमबूर से 14 और एसी मेट्रो ट्रेनें मंगायी गयी हैं. इसके साथ ही सितंबर में भी कुछ एसी मेट्रो रैक कोलकाता मेट्रो को मिलनेवाला है, जबकि चरणबद्ध तरीके से 38 और एेसी ट्रेनें आयेंगी.