Advertisement
खूंटी पूजा के साथ आयी 21 जुलाई की तैयारी में तेजी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई को होनेवाली शहीद दिवस सभा की तैयारी अब धीरे -धीरे जोर पकड़ने लगी है. महानगर के विक्टोरिया हाउस के सामने मंच बनाने के लिए बांस और बल्ली अभी से गिरनी शुरू हो गयी है. मजेदार बात यह रही है कि दुर्गा पूजा की तर्ज पर तृणमूल कांग्रेस के […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई को होनेवाली शहीद दिवस सभा की तैयारी अब धीरे -धीरे जोर पकड़ने लगी है. महानगर के विक्टोरिया हाउस के सामने मंच बनाने के लिए बांस और बल्ली अभी से गिरनी शुरू हो गयी है. मजेदार बात यह रही है कि दुर्गा पूजा की तर्ज पर तृणमूल कांग्रेस के नेता रविवार को खूंटी पूजा कर मंच की मजबूती की कामना किये. पंड़ित की देखरेख में पूरे विधि विधान के को साथ तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी और रतन दे ने पूजा-अर्चना की. इस मौके पर भारी संख्या में तृणमूल के नेता और समर्थक मौजूद थे.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा की तैयारी के सिलिसले में नेताओं का दल जिलेवार दौरे पर है. खास बात यह है कि नारदा-सारधा जैसे मामलों में जिन नेताओं के नाम आये हैं, वे प्रचार कार्य में पीछे हैं. स्टार प्रचारक के रूप में सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय सभी जिलों में जा रहे हैं और लोगों से रिकार्ड संख्या में शहीद दिवस की सभा में मौजूद रहने की अपील कर रहे हैं. तृणमूल के सामने इस बार कई चुनौती है, जैसे गोरखालैंड के साथ-साथ बशीरहाट, भांगड़ और घूलागढ़ की हुईं हिंसक घटनाएं. नारदा और सारधा घोटाले को उभार कर जहां विरोधी बाजी मारना चाह रहे हैं, वहीं तृणमूल के पास इनका जबाब देने के लिए शहीद दिवस जैसा मौका है.
पार्टी के जानकारों के अनुसार रणनीति के तहत तृणमूल कांग्रेस इस बार अपनी पूरी ताकत झोंककर रिकार्ड संख्या में भीड़ एकत्रित करना चाहती है, ताकि वह विरोधियों को यह संदेश दे सके कि आज भी तमाम विरोध के बावजूद जनता ममता के साथ है.
अपनी रणनीति को सफल बनाने के लिए जहां नेताओं का जिलेवार दौरा हो रहा है, वहीं जिला और ब्लाक स्तर पर जुलूस निकालने, सभा करने और बाइक रैली कर लोगों तक पहुंचने का प्रयास जारी है. सड़कों पर बैनर-होर्डिंग और तोरण बनाने का काम चल ही रहा है. लोगों को भारी संख्या में शहीद दिवस की सभा में शामिल होने की अपील की जा रही है. हालांकि इस बार दीवाल लेखन का चलन नहीं दिख रहा है और न ही पोस्टरबाजी का जलवा दिख रहा है.
इसकी जगह अब व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे आधुिनक प्रचार माध्यम ने ले लिया है. फोटोशॉप और एनिमेशन द्वारा तृणमूल समर्थक अपने लोगों तक संदेश दे रहे हैं कि ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करने और बंगाल के विकास में मुख्यमंत्री का सहयोग करने के लिए वे बड़ी संख्या में शहीद दिवस की सभा में शामिल हों. कुल मिलाकर जैसे-जैसे 21 जुलाई की तारीख करीब आ रही है, तृणमूल कार्यकर्ताओं की तत्परता बढ़ती जा रही है. पार्टी की तरफ से सभी छोटे-बड़े नेता और जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया जा चुका है कि वे आपसी गुटबाजी को दरकिनार कर शहीद दिवस की सभा को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement