27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर 50 किमी के दायरे में होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र : अकबर

कोलकाता. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि हर 50 किलोमीटर के दायरे में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाये. ये बातें बीडन स्ट्रीट मुख्य पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए श्री अकबर ने कही. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी ही व्यवस्था […]

कोलकाता. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि हर 50 किलोमीटर के दायरे में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाये. ये बातें बीडन स्ट्रीट मुख्य पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए श्री अकबर ने कही. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी ही व्यवस्था होगी. श्री अकबर का कहना था कि पासपोर्ट एक अधिकार है, उपहार नहीं. हम लोकतंत्र में हैं. उन्होंने कृष्णनगर हेड पोस्ट ऑफिस में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन बीडन स्ट्रीट डाकघर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. श्री अकबर ने कहा कि गुड गवर्नेंस का पहला उदाहरण डाकघर है. डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुरू होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.

उनका सपना है कि आम आदमी को पासपोर्ट की सुविधा मिल सके. पूर्व में लोग पासपोर्ट के लिए लाइन में लगते थे अब सरकार चाहती है कि पासपोर्ट कार्यालय लोगों के लिए लाइन में लगे. निचले तबके को भी अपर क्लास की सेवा देने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. अब पासपोर्ट कार्यालय वहां भी खुलेंगे जहां पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. यह परियोजना डेढ़ वर्ष पहले शुरू हुई और अब गति पकड़ रही है. जल्द ही इसमें और भी तेजी आयेगी. पहले यह किसी ने नहीं सोचा था कि डाक विभाग, वेस्ट बंगाल सर्कल और क्षेत्रीय पारपोर्ट कार्यालय, कोलकाता में एक गठबंधन हो सकता है.

पूर्व में अधिकारियों ने पासपोर्ट कार्यालयों को एक पावर सेंटर बना दिया था और पूरी प्रक्रिया में काफी वक्त लगता था. लोगों को इसमें लगने वाले समय को लेकर डर सताता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. नये पासपोर्ट सेवा केंद्र में सामान्य श्रेणी में नये और पुनर्जारी के आवेदन ही लिये जायेंगे. तत्काल, ऑन-होल्ड फाइल व पीसीसी आवेदन यहां ग्रहण नहीं होंगे. सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में ऐसी सेवा शुरू होगी. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, कोलकाता, जे चारुकेसी ने स्वागत भाषण दिया. पश्चिम बंगाल सर्कल की सीपीएमजी अरुंधति घोष ने कहा कि रायंगज और आसनसोल के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुका है. धन्यवाद ज्ञापन आरपीओ, कोलकाता, विभूति भूषण कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें