पेयजल का यह अभाव कुछ लोगों के लिए जीविकोपार्जन का साधन बन गया है. पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए यहां के कुछ वार्डों में अवैध तरीके से वाटर एटीएम चलायी जा रही हैं. इसके लिए न तो राज्य सरकार और न ही केएमसी से ही अनुमति ली गयी है. निगम के अंतर्गत अानेवाले यादवपुर के 100 नंबर वार्ड में अवैध रूप से वाटर एटीएम को लगाया गया है.
Advertisement
वार्ड 100 में अवैध तरीके से वाटर एटीएम संचालित
कोलकाता. महानगर के यादवपुर में कुछ लोग जीविकोपार्जन के लिए कोलकाता नगर निगम की अनुमति के बगैर वाटर एटीएम लगा का पानी बेच रहे हैं. इलाके में पेयजल की समस्या है. यहां कोलकाता नगर निगम एक भी पंपिंग स्टेशन नहीं है. यहां निगम द्वारा की जा रही जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है. यहां के अधिकतर लोगों […]
कोलकाता. महानगर के यादवपुर में कुछ लोग जीविकोपार्जन के लिए कोलकाता नगर निगम की अनुमति के बगैर वाटर एटीएम लगा का पानी बेच रहे हैं. इलाके में पेयजल की समस्या है. यहां कोलकाता नगर निगम एक भी पंपिंग स्टेशन नहीं है. यहां निगम द्वारा की जा रही जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है. यहां के अधिकतर लोगों को पेयजल खरीद कर पीना पड़ता है.
99 नंबर वार्ड के पार्षद पर एटीएम चालू करने का दबाव
100 नंबर वार्ड में वाटर एटीएम को चालू किया गया है. इसलिए अब 99 नंबर वार्ड के पार्षद पर भी दबाव डाला जा रहा है कि वह भी अपने वार्ड में वाटर एटीएम को चालू करने की अनुमति दें, लेकिन पार्षद देवाशीष मुखर्जी इसके लिए तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि जलापूर्ति को दुरुस्त रखने तथा लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण जगहों पर वाटर एटीएम लगायी गयी हैं. राज्य सरकार ने कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में वाटर एटीएम की व्यवस्था की है. इन वाटर एटीएम से एक रुपये प्रति लीटर पानी बेचा जाता है. इन एटीएम में कोलकाता नगर निगम द्वारा पेयजल पहुंचाया जाता है, जिसे वाटर एटीएम में दोबारा स्वच्छ कर बेचा जाता है.
ऐसे निकाला जा रहा है पानी
जानकारी के अनुसार 100 नंबर वार्ड के बाघाजतिन इलाके में दो जगहों पर वाटर एटीएम को चालू किया गया है. पहली एटीएम रामगढ़ प्रगति संघ के सामने तथा दूसरा रामगढ़ बाजार के ठीक विपरीत गांगुली बागान हाउसिंग के सामने चालू की गयी है. निगम के नियमानुसार भूगर्भ से पानी निकालना गैरकानूनी है, क्योंकि इससे जमन के अंदर जलस्तर कम सकता है, लेकिन निगम के इस नियम को ठेंगा दिखा कर वाटर एटीएम को चलाया जा रहा है. बोरिंग (पंप) से भूगर्भ से पानी निकाल कर उसे स्वच्छ कर पीने योग्य बनाया जा रहा है. एक रुपये में एक लीटर पानी दिया जा रहा है. निगम के जलापूर्ति विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं है. निगम के गत मासिक अधिवेशन में एक वाम पार्षद ने सदन में मामले को रखा था.
नाकतल्ला में भी चालू करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार महानगर के नाकतल्ला पार्क के निकट इस तरह की वाटर एटीएम चालू करने की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी इसी इलाके में रहते हैं.
इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है. मामला सदन में उठाया गया है, तो मेयर को इसकी जानकारी होगी.
विभाष माइति, डायरेक्टर जनरल, जलापूर्ति विभाग कोलकाता नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement