श्योबाई बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव भक्त मंडल द्वारा बाबाधाम में भगवान शिव की इस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बाबा की कृपा से ही वे राज्य के प्रधान सेवक बने. स्व. साधुराम बंसल के पुत्र एवं ट्रस्टी सजन कुमार बंसल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
राममूर्ति बंसल कौशल विकास सेवा केंद्र के अंतर्गत युवतियों एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई एवं अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. साथ ही इस दौरान एकल अभियान के अंतर्गत एकल कंप्यूटर लैब का लोकार्पण सुरेश मित्तल ने किया. इस अवसर पर सजन कुमार बंसल, सुभाष मुरारका, महेंद्र अग्रवाल, एकल अभियान के राष्ट्रीय सह प्रमुख ललन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव बजाज, दिनेश सिंह व स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया.