17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादुड़िया : तेजी से पटरी पर लौट रही जिंदगी

रविवार को दुकान-बाजार खुले, पीड़ितों की मदद को आगे आ रहे पड़ोसी इलाके में अब भी इंटरनेट सेवा बंद गश्त लगा रहे पुलिस व केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान कोलकाता : दंगा प्रभावित बादुड़िया में स्थिति सामान्य हो रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद […]

रविवार को दुकान-बाजार खुले, पीड़ितों की मदद को आगे आ रहे पड़ोसी
इलाके में अब भी इंटरनेट सेवा बंद
गश्त लगा रहे पुलिस व केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान
कोलकाता : दंगा प्रभावित बादुड़िया में स्थिति सामान्य हो रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद रविवार को दंगा प्रभावित बादुड़िया और आसपास के इलाकों में जनजीवन सामान्य रहा. रविवार को दुकान-बाजार खुले. पीड़ितों की सहायता में पड़ोसी आगे आ रहे हैं. कुछ स्थानों पर लुट चुकीं दुकानों को फिर से खोलने की दिशा में पड़ोसियों को आर्थिक मदद करते देखा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हुई हिंसा के पीछे बाहरी लोगों का हाथ था.
दंगे के दौरान लूटपाट और आगजनी करते कई ऐसे लोगों को देखा गया था, जिन्हें इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीमा की सही तरीके से निगरानी नहीं करने का आरोप केंद्र पर लगाया था. पुलिस के अनुसार अब बादुड़िया, स्वरूपनगर, देगंगा और बशीरहाट में सब कुछ सामान्य है. 36 घंटों और उससे अधिक समयावधि में जिले में कहीं भी कुछ समस्या नहीं हुई है. लोग सामान्य जीवन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस हर चीज पर नजर रख रही है.
हालांकि, इलाके में और आसपास इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. रविवार को दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने के कारण स्थानीय लोग सड़कों पर नजर आये. सभी गतिविधियों पर करीबी नजर रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. बादुड़िया और उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उप संभाग के नजदीकी इलाकों से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
जल रहा बंगाल, मुख्यमंत्री शांत : दिलीप
बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शांत बैठी हैं. हावड़ा और हुगली में हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं. उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में हिंदुओं के घर फूंके गये. पिछले दिनों उत्तर दिनाजपुर में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. लेकिन मुख्यमंत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. तृणमूल के लोगों के लिए राज्य की कानून व्यवस्था खिलवाड़ का विषय बन गया है. यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद नहीं चाहतीं कि दार्जिलिंग समस्या का समाधान हो. वरना सबसे पहले दार्जिंलिंग में सर्वदलीय बैठक बुलातीं.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल जायेगा उत्तर दिनाजपुर
रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री घोष ने आरोप लगाया कि उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ इलाके में तृणमूल के लोगों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. सोमवार को तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य महासचिव प्रताप बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा स्थित मृत भाजपा समर्थक के घर जायेगा. प्रतिनिधिदल में भाजपा विधायक मनोज टिग्गा और प्रदेश सचिव राजीव बनर्जी शामिल रहेंगे.
पार्थ ने भाजपा नेताओं पर लगाया अशांति फैलाने का आरोप
कोलकाता. बादुड़िया की घटना पर तृणमूल कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तृणमूल रास्ते पर उतर कर लोगों को रास्ता दिखायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मदद से भाजपा कहीं-कहीं अति सक्रिय हो गयी है. ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस चुपचाप नहीं बैठ सकती है.
आम लोगों के प्रति भी उन लोगों की जिम्मेदारी है. इस कारण शांति के लिए तृणमूल कांग्रेस रास्ता में उतर आम लोगों को रास्ता दिखायेगी. उन्होंने कहा कि शांति, सद्भाव और विकास ही राज्य का मूल उद्देश्य व कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के पालन के लिए तृणमूल कांग्रेस, जिला, ब्लॉक, अंचल के लोगों के साथ लेकर रास्ता में उतरेंगे और इलाके में शांति वापस लाने के लिए मीटिंग करेंगे और जुलूस निकालेंगे.
दार्जिलिंग में अशांति के पीछे विदेशी शक्ति का हाथ : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि दार्जिलिंग की अशांति के पीछे विदेशी शक्ति का हाथ है. श्री चटर्जी ने रविवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पहाड़ की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा : जान देगें, प्राण देंगे, खून देंगे, लेकिन बंगाल को बंटने नहीं देंगे.
कोलकाता/बेंगलुरु : भाजपा महासचिव राम माधव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में मौजूदा अशांति सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस का राजनीतिक फायदे के लिये अपना किया धरा है.
उन्होंने यह भी कहा कि गाय संरक्षण एक पवित्र मिशन है, लेकिन लोगों को हर हाल में यह समझना चाहिए कि इसके संरक्षण के नाम पर वे किसी की जान नहीं ले सकते, क्योंकि जीवन ज्यादा पवित्र है. अवेयरनेस इन एक्शन नाम के संगठन द्वारा आयोजित अभिन्न मानवतावाद- अनंत और हमेशा समकालीन विषय पर अपने संबोधन में राम माधव ने कहा : आज अगर आप बंगाल में अशांति देख रहे हैं, तो यह वास्तव में ममता बनर्जी का अपना किया धरा है, क्योंकि अशांति में ही उनका सियासी लाभ है.
उन्होंने पूछा कि क्या आपको (ममता बनर्जी को) इससे दर्द होता है कि एक तरफ आपके राज्य में गोरखा लोग प्रदर्शन कर रहे हैं आप उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और दूसरी तरफ सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. राम माधव ने कहा कि आप सिर्फ दूसरों को दोष देती हैं, आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है. एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने मोदी सरकार और भाजपा पर शांति बिगाड़ने तथा जानबूझकर पूर्ण असहयोग का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें