10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य व केंद्र के वोट की लड़ाई से बंगाल अशांत : कांग्रेस

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य व केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के घृणित क्रियाकलाप के कारण सांप्रदायिक सौहार्द का स्थान, बंगाल आज अशांत हो गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने आरोप लगाया है कि वोट की राजनीति में सांप्रदायिक भावना को इंधन देकर धूलागढ़, हाजीनगर, […]

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य व केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के घृणित क्रियाकलाप के कारण सांप्रदायिक सौहार्द का स्थान, बंगाल आज अशांत हो गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने आरोप लगाया है कि वोट की राजनीति में सांप्रदायिक भावना को इंधन देकर धूलागढ़, हाजीनगर, मालदा के मानिकचौक, कुुलीग्राम, बशीरहाट सहित पूरे राज्य में हिंसा का माहौल तैयार किया गया है.

देश के लोगों से चुनावी वादे पूरे करने में नाकाम होकर दोनों सत्ताधारी पार्टियों ने नफरत की राह थामी है. श्री मन्नान ने कहा कि जहां अच्छे दिन नहीं आये, वहीं राज्य की मुख्यमंत्री की तानाशाही मानसिकता वाले फैसले की वजह से पहाड़, जंगल, समतल, सभी जगह अशांति का माहौल है. चिटफंड, सारधा, नारदा जैसे घोटाले के साथ सत्ताधारी दल का कौन नेता नहीं शामिल है, यह कहना कठिन है. गरीबों के पैसे लूट कर कई नेता जेल गये हैं और कई जेल के आतंक में दिन गुजार रहे हैं.

जन आक्रोश से बचने के लिए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के रास्ते पर चलकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी लोगों की नजर अन्यत्र फेरने के लिए षडयंत्र शुरू कर रही है. राज्य के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक व शांतिप्रिय लोगों को एकजुट होकर नफरत की साजिश के खिलाफ खड़ा रहना होगा. बंगाल की संस्कृति की रक्षा करनी होगी.

बादुड़िया में शांति के लिए जुलूस
कोलकाता. बादुड़िया में शांति के लिए शनिवार को संकेतन नागरिक मंच की ओर से एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. मंच की ओर से बिड़ला प्लैनटोरियम से धर्मतल्ला तक यह जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें