कोलकाता. बशीरहाट हिंसा के मद्देनजर राज्य पुलिस में बड़े पैमाने पर रद्दोबदल किया गया है. प्रशासन ने एक साथ 10 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें दक्षिण बंगाल के आइजी अजय रनाडे एवं उत्तर 24 परगना के एसपी भास्कर मुखर्जी भी शामिल हैं. शनिवार को इससे संबंधित एक विज्ञप्ति जारी की गयी. डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनॉमिक ऑफिंसेस के डायरेक्टर संजय सिंह को दक्षिण बंगाल का एडीजी एवं आइजीपी नियुक्त किया गया है.
वहीं दक्षिण बंगाल के आइजीपी अजय मुकुंड रनाडे को सीआइडी-I का आइजपी बना दिया गया है. आइपीएस विभूति भूषण डाश को डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनॉमिक ऑफिंसेस के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आइबी के एडीजी व आइजीपी गंगेश्वर सिंह अब इबी के एडीजी व आइजीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे. गृह व पहाड़ मामलों के विभाग के प्रधान सचिव (कॉ-ऑर्डिनेशन) संजय चंदर को आइबी का एडीजी व आइजीपी बना कर भेजा गया है. आइजीपी (आे) अनिल कुमार को गृह व पहाड़ मामलों के विभाग के प्रधान सचिव (कॉ-ऑर्डिनेशन) की कुर्सी सौंपी गयी है.
सी सुधाकर को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडर्क्वाटर) पद से हटा कर उत्तर 24 परगना जिला का एसपी बनाया गया है. अब तक उत्तर 24 परगना जिला के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे भास्कर मुखर्जी को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-II (एयरपोर्ट डिवीजन) बनाया गया है. बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी जोन-I पांडेय संतोष अब बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडर्क्वाटर) की जिम्मेदारी संभालेंगे.
जबकि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी जोन-II (एयरपोर्ट डिवीजन) के सबरी राज कुमार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-I नियुक्त किया गया है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनोमिक ऑफिसेंस के डिप्टी डायरेक्टर डा. तन्मय राय चौधरी उत्तर 24 परगना जिला के एसपी के कामकाज पर नजर रखेंगे. वहीं प्रेसिडेंसी रेंज के डीआइजी डा. भारत लाल मीणा बारुईपुर पुलिस जिला के एसपी, डायमंड हार्बर पुलिस जिला के एसपी, सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी एवं हुगली (ग्रामीण) के एसपी के कामकाज पर नजर रखेंगे.