11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भाजपा का धिक्कार जुलूस

कोलकाता. बादुड़िया में हुई हिंसा और पुलिस प्रशासन की विफलता के खिलाफ प्रदेश भाजपा शनिवार को धिक्कार जुलूस निकालेगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल आज बारूद के ढेर पर है. प्रशासन इसका अंदाजा लगाने में बिल्कुल विफल है. अगर समय रहते हालात पर काबू […]

कोलकाता. बादुड़िया में हुई हिंसा और पुलिस प्रशासन की विफलता के खिलाफ प्रदेश भाजपा शनिवार को धिक्कार जुलूस निकालेगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल आज बारूद के ढेर पर है. प्रशासन इसका अंदाजा लगाने में बिल्कुल विफल है.

अगर समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया होता, तो लोगों के जान-माल का इतना नुकसान नहीं होता. स्थानीय तृणमूल विधायक की शह पर जिस तरह जेहादियों ने हंगामा मचाया, उससे साबित होता है कि यह सब पहले से तय था और उनको बस किसी मौके का इंतजार था, जो एक विवादास्पद पोस्ट से सामने आ गया. इन सब के बावजूद तृणमूल के स्थानीय विधायक और नेता जिस तरह से हिंसा में प्रभावित लोगों को डराने-धमकाने और पुलिस लेकर उनको गिरफ्तार करने में जुट गये, उससे हालात और बिगड़ गया. इन सब के खिलाफ कल भाजपा कॉलेज स्ट्रीट से धर्मतल्ला तक धिक्कार जुलूस निकालेगी. इसके बाद आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बशीरहाट के लोगों ने संयम दिखाया और प्रशासन की नाकामयाबी के बावजूद संप्रदायिक एकता को बरकरार रखा, उसकी भाजपा सराहना करती है. वहां के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व घोषणा के अनुसार जब भाजपा का प्रतिनिधिमंड़ल बशीरहाट जा रहा था, तो सांसद रूपा गांगुली, लाकेट चटर्जी और जयप्रकाश मजूमदार सरीखे नेताओं को पुलिस ने न सिर्फ रोका, बल्कि उनको गिरफ्तार भी किया. बाद में जब इन नेताओं को पुलिस ने रिहा किया, तो उनको मारने के लिए तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता थाने में घुस आये थे. वे गालियां देते हुए भाजपा नेताओं को मारने पर आमदा थे.

उनके आगे पुलिस बेबस थी. श्री घोष ने कहा कि भाजपा तुरंत बशीरहाट समेत पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का राज कायम करने और मृतक कार्तिक घोष के परिवारवालों को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये देने की मांग कर रही है. कल के धिक्कार जुलूस में इसी मुद्दे पर आवाज बुलंद की जायेगी.

सांप्रदायिक संघर्ष दुर्भाग्यपूर्ण : नायडू
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एक जिले में सांप्रदायिक हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह सभी की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाये, ‘चाहे वे अल्पसंख्यक हों या बहुसंख्यक’. इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उपमंडल के बादुड़िया में एक किशोर द्वारा फेसबुक पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट डाले जाने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा : यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार स्थिति को गंभीरता से लेगी और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रभावी कदम उठायेगी, हर वर्ग के लोगों के लिए चाहे वे अल्पसंख्यक हों या बहुसंख्यक. सूचना और प्रसारण मंत्री ने किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होने पर जोर देते हुए कहा कि हर समुदाय भारत का हिस्सा है. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार लोगों को बचाने के लिए कदम उठायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें