10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में दाखिले की लगी होड़

कोलकाता. उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ व आइसीएसइ के नतीजों के बाद महानगर के टॉप कॉलेजों में दाखिले की होड़ लग गयी है. कई कॉलेजों में जरूरत से ज्यादा सीटों के लिए आवेदन भेजे गये हैं. इस बार नतीजों को देखते हुए काफी मेधावी छात्रों ने अलग-अलग स्ट्रीम के लिए आवेदन किया है. इससे दाखिले के लिए […]

कोलकाता. उच्च माध्यमिक, सीबीएसइ व आइसीएसइ के नतीजों के बाद महानगर के टॉप कॉलेजों में दाखिले की होड़ लग गयी है. कई कॉलेजों में जरूरत से ज्यादा सीटों के लिए आवेदन भेजे गये हैं. इस बार नतीजों को देखते हुए काफी मेधावी छात्रों ने अलग-अलग स्ट्रीम के लिए आवेदन किया है. इससे दाखिले के लिए कॉलेज प्रशासन पर काफी दबाव बढ़ गया है.

कॉलेजों के स्टेक होल्डर्स, छात्र व छात्र यूनियन इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि कुछ नामी कॉलेजों में मेधावी छात्रों के लिए सीटें बढ़ा दी जायें. इस संबंध में महानगर के कुछ कॉलेजों ने कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रशासन से सीटें बढ़ाने का आवेदन किया है.

इससे पहले यूनिवर्सिटी ने अपने संबद्ध 132 कॉलेजों को उपलब्ध सीटों पर ही दाखिला देने की सूचना जारी की थी. अब यूनिवर्सिटी सिंडिकेट के सामने यह प्रस्ताव रखेगी. इसके बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा. कलकत्ता विवि को पत्र लिखने वालों में सुरेंद्रनाथ कॉलेज, सुरेन्द्रनाथ कॉलेज फॉर वीमेन और श्री शिक्षायतन कॉलेज शामिल हैं. सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज भी इस पर विचार कर रहा है. इस मामले में सीयू के प्रो वाइस चांसलर स्वागत सेन ने बताया कि यूनिवर्सिटी को पत्र मिले हैं. सिंडिकेट के फैसले के बाद हम कॉलेजों को सूचित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें