11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : भाजपा का जनसंपर्क अभियान शुरू

घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन की अपील हावड़ा : उत्तर हावड़ा भाजपा की ओर से रविवार को वार्ड नंबर 15 व 10 में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे ओड़ियापाड़ा स्थित पार्टी के स्थानीय कार्यालय से वार्ड 15 के अध्यक्ष अवधेश साव के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत हुई. सनातन मिस्त्री लेन, पीलखाना, […]

घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन की अपील

हावड़ा : उत्तर हावड़ा भाजपा की ओर से रविवार को वार्ड नंबर 15 व 10 में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे ओड़ियापाड़ा स्थित पार्टी के स्थानीय कार्यालय से वार्ड 15 के अध्यक्ष अवधेश साव के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत हुई. सनातन मिस्त्री लेन, पीलखाना, सेकेंड बाइ लेन, श्रीमानी बागान लेन व जीटी रोड इलाके में घर-घर पहुंच लोगों से बात की गयी.

‘एक वोट-एक नोट’ के तहत भाजपा के अभियान की शुरुआत हुई. उत्तर हावड़ा भाजपा के सचिव गौतम गोस्वामी, संतोष गुप्ता, देव प्रकाश राय, युवा नेता विशाल जायसवाल व भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे. शाम पांच बजे वार्ड नंबर 10 के अध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में नंदी बागान से जनसंपर्क अभियान निकला. शशिभूषण सरकार लेन, तीन कौड़ीनाथ बोस लेन सहित अन्य इलाकों में लोगों से वोट देने की अपील की गयी. कार्यक्रम में अशोक राय, मनु राय, रोहित सिंह, बजरंगी साव, जयकांत सिंह व अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित भाजयुमो के जिलाध्यक्ष उमेश राय ने भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज बेकर को समर्थन करने की अपील की.

चुनावी रणनीति को लेकर भाजपा नेताओं ने की चर्चा

दक्षिण हावड़ा भाजपा की ओर से बकुलतल्ला स्थित प्रमोद भवन में रविवार सुबह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा के हावड़ा लोकसभा सीट के उम्मीदवार जॉर्ज बेकर सहित जिला भाजपा के नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम के संयोजक जिला भाजपा के महासचिव रॉबिन भट्टाचार्य, जिलाध्यक्ष तुषार कांति दास, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामल हाती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. जिला भाजपा के उपाध्यक्ष इंद्रदेव दुबे, दक्षिण हावड़ा के अध्यक्ष सुमित परुई, दिनेश सिंह, ध्रुव अग्रहरी व अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें