13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका अध्यक्ष का नाम तय नहीं कर सकी तृणमूल

कालियागंज: रायगंज नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा तो कर लिया लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष कौन होगा इस पर पार्टी कोई फैसला नहीं कर सकी.सोमवार को नगरपालिका बोर्ड के गठन को लेकर शहर में काफी गहमा-गहमी रही. तृणमूल कांग्रेस ने 27 सदस्यीय नगरपालिका में 24 सीटों पर जीत हासिल की है और पहली बार कांग्रेस के […]

कालियागंज: रायगंज नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा तो कर लिया लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष कौन होगा इस पर पार्टी कोई फैसला नहीं कर सकी.सोमवार को नगरपालिका बोर्ड के गठन को लेकर शहर में काफी गहमा-गहमी रही. तृणमूल कांग्रेस ने 27 सदस्यीय नगरपालिका में 24 सीटों पर जीत हासिल की है और पहली बार कांग्रेस के गढ़ पर पताका फहराने का मौका तृणमूल को मिला है.

यहां के कोरोनेशन हाइ स्कूल के में कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू हुयी. सबसे पहले सभी नव निर्वाचिज पार्षदों को शपथ दिलायी गयी. एसडीओ नामग्येल शेरपा ने सभी को शपथ दिलायी. इस मौके पर तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक तथा राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी,पंचायत राज्य मंत्री तथा ग्वालपोखर के विधायक गोलाम रब्बानी,जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा विधायक अमल आचार्य और कई अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित थे. पहली बार नगरपालिका बोर्ड पर कब्जे को लेकर तृणमूल समर्थकों में भी जोश था. सभी नाच गा रहे थे. स्थिति उस समय अजीब हो गयी जब तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी. पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद यहां से तृणमूल के सभी पार्षद नगरपालिका के लिए रवाना हो गये. कहा गया कि वहीं नगरपालिका के नये अध्यक्ष का चुनाव होगा.


पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां सबसे पहले 23 नंबर वार्ड के पार्षद संदीप विश्वास के नाम का प्रस्ताव नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में रखा गया. उसके बाद ही बैठक की परिस्थिति बदल गयी. कई पार्षदों ने उनके नाम का विरोध शुरू कर दिया. उसके बाद श्री विश्वास के समर्थक और विरोधी पार्षद आपस में भिड़ गए.बीच बचाव के लिए मंत्री शुभेंदु अधिकारी को सामने आना पड़ा.उसके बाद कुछ देर के लिए माहौल शांत हुआ. सूत्रों ने बताया कि फिर गुप्त मतदान से नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव का फैसल किया गया. यहां भी बात नहीं बनी. दोनों गुट एक बार फिर से टकरा गये. आखिरकार इस बैठक और गुप्त मतदान की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया.नगरपालिका अध्यक्ष के नाम पर कोई फैसला नहीं हो सका. अब कोलकाता में नगरपालिका अध्यक्ष के नाम पर फैसल होगा. अमल आचार्य ने कहा कि इस महीने के दस तारीख को कोलकाता के तृणमूल भवन में एक बैठक होगी और वहीं नया अध्यक्ष तया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें