10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार कार के धक्के से चार पुलिसकर्मी हुए जख्मी

पार्क स्ट्रीट के निकट कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर नाका चेकिंग कर रहे शेक्सपीयर सारणी थाने के चार पुलिस कर्मी तेज रफ्तार कार के धक्के से जख्मी हो गये.

भागने के दौरान आरोपी कार चालक ने तीन अन्य गाड़ियों को भी मारी टक्कर

संवाददाता, कोलकाता

पार्क स्ट्रीट के निकट कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर नाका चेकिंग कर रहे शेक्सपीयर सारणी थाने के चार पुलिस कर्मी तेज रफ्तार कार के धक्के से जख्मी हो गये. घटना बुधवार रात 8.45 बजे की है. घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इधर, घटना के बाद कार लेकर भागने की कोशिश में आरोपी कार चालक ने तीन अन्य गाड़ियों को भी धक्का मार दिया. पुलिस ने काफी कोशिश कर वहां से कर के साथ भागने की कोशिश कर रहे कार में सवार चालक समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक, शहर के अन्य इलाकों की तरह पार्क स्ट्रीट के निकट कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर भी शेक्सपीयर थाने की पुलिस नाका चेकिंग कर रहे थे. अचानक पुलिसकर्मियों ने तेज रफ्तार से आ रही एक कार को देखा. कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर पहुंचते हीं पुलिसकर्मियों ने उस कार को रोकने की कोशिश की. पुलिस सूत्र बताते हैं कि कार चालक ने कार रोकने के बजाय कार की रफ्तार और तेज कर दी. जिसके बाद कार के धक्के से चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. चारों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. चालक कार रोकने के बजाय कार की रफ्तार तेज क्यों कर दी, क्या कार में क्या कोई संदिग्ध समान था या फिर कोई संदिग्ध काम करने जा रहे थे, पुलिस इन सवालों का जवाब आरोपियों से जानने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें