35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak : बंगाल में एक परिवार के 11 लोग कोरोना से पीड़ित! ममता ने की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की मांग

Coronavirus Outbreak : 11 members of one family quarantined in west bengal mamata demands break on international flights कोलकाता : हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे कोलकाता के 22 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ पश्चिम बंगाल में इस वायरस का दूसरा ऐसा मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का अनुरोध किया.

कोलकाता : हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे कोलकाता के 22 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ पश्चिम बंगाल में इस वायरस का दूसरा ऐसा मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा यह युवक 13 मार्च को लौटा था. कोविड-19 के लक्षण नजर आने पर उसे यहां बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिये गये और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई.

अधिकारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में अपने दोस्तों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद 19 मार्च को बेलियाघाट आइडी अस्पताल गया. उसके दोस्तों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्होंने बताया कि उसके परिवार के 11 सदस्यों, घरेलू सहायकों और चालकों को दो विशेष एंबुलेंस में अलगाव केंद्र भेज दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि बालीगंज इलाके के रहने वाले इस युवक ने चिकित्सा जांच की सलाह की अवहेलना की, जैसा कि राज्य के पहले कोरोना वायरस के मरीज ने कुछ दिनों पहले की थी. उन्होंने कहा कि कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को घर में पृथक रखने की सलाह दी थी, लेकिन उसने इसे नहीं माना.

अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन आया.’ इसी सप्ताह 18 वर्षीय एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. वह 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. नाराज ममता बनर्जी ने विदेशों से लौटने वालों के लिए घर में दो सप्ताह के अनिवार्य रूप से पृथक रहने की की घोषणा की और चेतावनी दी कि यदि वे उसका पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें उनसे जबरन पृथक केंद्र में भेज दिया जायेगा.

दो महिलाओं को जबरन अस्पताल ले गयी पुलिस

ममता बनर्जी के निर्देश के बाद दो महिलाओं को पुलिस अस्पताल ले गयी, क्योंकि उन्होंने स्वयं को पृथक रखने की सलाह की अवमानना की और वे अपने अपार्टमेंट के पास घूमती हुई नजर आयी. हाल ही में दोनों विदेश से लौटी थीं. घरों में रहने के मोदी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री से अपील की कि राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगायी जाये.

एक लाख से अधिक लोग विदेश से लौटे

ममता ने बैठक के बाद कहा, ‘मैंने उनसे बंगाल आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की है. बंगाल से तीन देशों की सीमा लगी हुई है. एक लाख से अधिक भाई-बहन हाल ही में विदेश से लौटे हैं. शहर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन अब भी जारी है.’

प्रधानमंत्री मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के लिए राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया है. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने निजी ऑपरेटरों से चिकित्सा जांच कराने की भी अनुमति मांगी है. उन्होंने दोहराया कि चिकित्सा किट्स के लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें