कोलकाता : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को कोलकाता पहुंचेंगे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर की दोपहर को वह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे वह राजभवन जायेंगे. शाम में 5.30 बजे वह बेलुरमठ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात को वापस राजभवन लौटकर विश्राम करेंगे.
राष्ट्रपति एक अक्तूबर को उत्तर कोलकाता के बनहुगली में राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह एक अक्तूबर को ही शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. राष्ट्रपति के कोलकाता आने को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद की पश्चिम बंगाल की यह पहली यात्रा है.