कोलकाता: पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई का पहला चरण शनिवार को शुरू हो गया है. सुबह सात बजे से ही राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत हुई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट किया कि वह पश्चिम बंगाल के पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि वे बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें. लोगों का वोट नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के विचारों के अनुसार बंगाल के निर्माण के सपने को साकार करेगा.
वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. मैं उन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं से आग्रह करता हूं जहां रिकॉर्ड संख्या में अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करें. और भारी मतों में वोट दें.
बंगाल चुनाव में कुल 294 सीटों पर वोटिंग होगी. पिछले विधानसभा चुनाव (साल 2016) में टीएमसी ने कुल 294 में से 211 सीटें जीती थी. लेफ्ट को 33, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को महज 3 सीटें हासिल हुई थी. इस बार बीजेपी ने दिग्गज नेताओं ने बंगाल में धुंआधार चुनाव प्रचार किया है. दूसरी तरफ टीएमसी की सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चोट के बावजूद ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में कब-कब मतदान?
पहला चरण:- 27 मार्च
दूसरा चरण:- 1 अप्रैल
तीसरा चरण:- 6 अप्रैल
चौथा चरण:- 10 अप्रैल
पांचवां चरण:- 17 अप्रैल
छठा चरण:- 22 अप्रैल
सांतवां चरण:- 26 अप्रैल
आठवां चरण:- 29 अप्रैल
रिजल्ट डे:- 2 मई
Posted By - Aditi Singh