कोलकाता. बाबूघाट के पास हथियार के साथ घुमते हुए जोड़ाबागान के एक कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अमित सोनकर उर्फ खरगोश (35) बताया गया है. उसके पास से एक फायर आर्म्स बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोड़ाबागान के टैगोर कैसल स्ट्रीट इलाके के निवासी को नॉर्थ पोर्ट इलाके में स्थित पीके टैगोर स्ट्रीट में घुमते हुए देखा गया. उसके हाथ में रिवॉल्वर था. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह हथियार के साथ क्यों घूम रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई मामले पहले से ही थाने में दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है