Advertisement
रिजल्ट घोषित करने के लिए परीक्षा नियंत्रक का घेराव
आसनसोल : प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के नतीजे आने में विलंब होने से नाराज काजी नजरूल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चटर्जी एवं पंजीयक अमित अब्राहम का उनके कक्ष के बाहर घेराव किया. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 2017 के अंत में हई थी. नियमानुसार […]
आसनसोल : प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के नतीजे आने में विलंब होने से नाराज काजी नजरूल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चटर्जी एवं पंजीयक अमित अब्राहम का उनके कक्ष के बाहर घेराव किया. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 2017 के अंत में हई थी. नियमानुसार 90 दिनों के अंदर परिणाम घोषित करना अनिवार्य है. लेकिन अब तक नतीजे घोषित नहीं हुये हैं.
केएनयू प्रबंधन मामले को लेकर कोइ पहल नहीं कर रहा है. गुरुवार को प्रबंधन स्तर से परीक्षा परिणामों की आधी अधूरी सूची जारी की गयी है. सूची में किसे किस विषय में कितने अंक प्राप्त हुये हैं, इसका विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है. कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती से फोन पर बात हुई है. उन्होंने विश्वविद्यालय आने पर मामले में सहयोग का आश्वासन दिया है. विद्यार्थियों ने कहा कि जून, जुलाई में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं. प्रथम, तृतीय सेमेस्टर में प्राप्त अंक की जानकारी नहीं मिलने की सूरत में आगे की तैयारी में उन्हें असुविधा होगी. कई बार परीक्षा नियंत्रक डॉ चटर्जी से मुलाकात कर रिजल्ट के प्रकाशन के बारे में जानकारी मांगी गयी लेकिन आश्वासन के सिवा उनसे कुछ नहीं मिला.
स्कॉलरशिप के मुद्दे पर डीएम ने की बैठक
आसनसोल. कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी अफेयर्स के अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने स्कॉलरशिप के मुद्दे पर बैठक की. अवसर पर डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी अफेयर्स अधिकारी शम्स तवरेज अंसारी, बीडीओ, एसआइ ऑफ स्कूल्स आदि उपस्थित थे. श्री अंसारी ने कहा अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप के मुद्दे पर बैठक की गयी. कक्षा एक से बारहवीं तक के स्टूडेंटस को स्कॉलरशिप देने के लिये डाटा संग्रह किया गया है.
हरे राम, हरे कृष्ण से गूंजा बुधा
आसनसोल. बुधा के निवासियों ने बुधा फुटबॉल ग्राउंड में सात दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. गुरुवार को कृष्णदास मुखर्जी ने लीला कीर्तन पेश कर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. शुक्रवार को ‘अपार लालन’ की प्रस्तुति होगी. शनिवार तीन जून को बोलपुर की गायिका कृष्णा मंडल (चौधरी) लीला कीर्तन करेंगी. चार जून को गायिका कृष्ण मंडल चौधरी कुंजगान से निवासियों का मंनोरजन करेगी. पांच जून को गणोश भट्टाचार्य तथा दिलीप बनर्जी कविगान प्रस्तुत करेंगे. छह जून को संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement