बांकुड़ा : बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत धोलाडांगा के निकट एनएच 60 पर यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से 20 यात्री घायल हो गये. इसमें से पांच की हालत नाजुक बतायी गयी है. सभी घायलों को बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज एवं अस्पताल मे भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार सुबह बांकुड़ा से िवष्णुपुर की ओर जा रही बस अचानक सामने पड़े वृद्धा एवं मोटरसाइकिल चालक को बचाने के क्रम में पलट गयी.
दुर्घटना में बस में सवार लगभग 50 यात्रियों में से 20 को चोटों आईं. इनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुिलस ने स्थानीय िनवािसयों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला. बीच सड़क पर बस के पलट जाने से कुछ देर के लिये यातायात में बाधा उत्पन्न हुयी. बाद में स्थिति स्वाभाविक हुयी. बांकुड़ा सदर थाना पुिलस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. कुछ लोग जख्मी हुये हैं.