19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीइओ से वार्ता हुई विफल आज से त्रिदिवसीय धरना

आइएसपी में हुई दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिकों के आश्रितों के नियोजन की मांग तीन दिनों के धरना के बाद कार्य बहिष्कार, हड़ताल जैसे आंदोलन पर सहमति बर्नपुर : आइएसपी में सक्रिय पांच केंद्रीय यूनियनों के संयुक्त शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी से मुलाकात कर प्रस्ताविक आंदोलन पर चर्चा […]

आइएसपी में हुई दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिकों के आश्रितों के नियोजन की मांग
तीन दिनों के धरना के बाद कार्य बहिष्कार, हड़ताल जैसे आंदोलन पर सहमति
बर्नपुर : आइएसपी में सक्रिय पांच केंद्रीय यूनियनों के संयुक्त शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी से मुलाकात कर प्रस्ताविक आंदोलन पर चर्चा की. मौके पर कार्यकारी निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक) सिप्तांशु प्रसाद, महाप्रबंधक ( कार्मिक व प्रशासन) सीएस सिन्हा, उपमहाप्रबंधक (पर्सनल) एमई शम्मसी, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह, विजय सिंह, आयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) के महासचिव मुमताज अहमद, यूनाइटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (एटक) के आरएस सिंह, एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के उत्तम चटर्जी, शांतिमय भट्टाचार्या, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के महासचिव रविशंकर सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे. शिष्टमंडल के सदस्यों ने पिछले दिनों प्लांट में हुयी दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिकों के आश्रित को नियोजित करने की मांग की.
सीइओ श्री राठी ने आश्रितो को नौकरी देने में असमर्थता जतायी है. काफी देर तक चर्चा होने के बाद भी दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन पायी. बैठक विफल होने के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि आश्रितों के नियोजन की मांग के समर्थन में सभी यूनियनें संयुक्त रूप से मंगलवार से तीन दिवसीय धरना देंगी. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो हड़ताल जैसे आंदोलन पर भी विचार किया जायेगा.
इंटक नेता श्री सिंह ने कहा कि रविवार को प्रबंधन के साथ बैठक बेनतीजा रही थी. सोमवार को भी बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला. इस कारण आइएसपी की सभी पांच केंद्रीय यूनियनों ने मंगलवार से टनेल गेट पर धरना देने का निर्णय लिया है. स्थिति की समीक्षा करने के बाद हड़ताल का निर्णय लिया जायेगा. इसमें स्थायी तथा सभी ठेका श्रमिक शामिल होंगे.
एचएमएस नेता श्री अहमद ने कहा कि दो दिनो में बैठक का निर्णय नहीं निकला. इसलिए तीन दिवसीय धरना तथा हड़ताल पर सर्व सहमति बन गयी है. मंगलवार से धरना शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें