27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर करेंगे आज हिंदी लोक संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन

आसनसोल : बिहार और उत्तरप्रदेश से जुड़े लोकसंस्कृति और मातृभाषा के प्रचार प्रसार और इन लोक संस्कृतियों के बाजारीकरण तथा अश्लीलता के खिलाफ मोरचाबंदी करने को मुद्दा बनाकर आसनसोल में आयोजित दो दिवसीय हिंदी लोकसंस्कृति महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी और अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी […]

आसनसोल : बिहार और उत्तरप्रदेश से जुड़े लोकसंस्कृति और मातृभाषा के प्रचार प्रसार और इन लोक संस्कृतियों के बाजारीकरण तथा अश्लीलता के खिलाफ मोरचाबंदी करने को मुद्दा बनाकर आसनसोल में आयोजित दो दिवसीय हिंदी लोकसंस्कृति महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी और अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी संयुक्त रूप से करेंगे. मौके पर झारखंड के विशिष्ट पत्रकार सुशील भारती, लोकगीत कलाकार अर्जुन पाठक ‘विकल’, आयोजन कमेटी के पूर्व सांसद आरसी सिंह, श्रमिक नेता एसके पांडेय, समाजसेवी राजेश सिंह, शिक्षिका मीना सिंह, शिक्षक डॉ अरु ण पांडे आदि उपस्थित रहेंगे.
आयोजन कमेटी के पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि लोकसंस्कृति और मातृभाषा किसी व्यक्ति और उसके क्षेत्र की पहचान होती है. इन दोनों के बिना किसी भी व्यक्ति का अस्तित्व संकट में आ जायेगा.
आधुनिकता के दौर में हम अंग्रेजी भाषा को बहुत तेजी से अपना रहे हैं. मातृभाषा को भूलते जा रहे हैं. बिहार और उत्तरप्रदेश की मगही, मैथिली, अवधी, भोजपुरी आदि भाषाओं और इनसे जुड़ी लोकसंस्कृतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ जीवन में इसकी अहमियत से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्र म का आयोजन किया जा रहा है
लोकसंस्कृतियों का जिस तरह बाजारीकरण हुआ और उसमें अश्लीलता परोसी गयी, इससे लोगों के बीच हमारी लोकसंस्कृति की एक बुरी छवि पेश हुयी है. हमारी लोकसंस्कृति देश की सबसे बेहतर लोकसंस्कृति में एक है. इस बात पर परिचर्चा के साथ दो दिनों तक अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन होगा. भोजपुरी के सबसे बड़े लोक कलाकार भारत व्यास का कार्यक्र म शनिवार को आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें