स्थिति नियंत्रित करने आयी पुिलस से िभड़े स्थानीय िनवासी
पानागढ़/आद्रा. पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना अंतर्गत रसूलपुर स्थित जीटी रोड पर मंगलवार सुबह तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा कोयल बनर्जी को कुचल दिया. दुर्घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय िनवासी आग बबूला हो गये और ट्रक पर हमला करते हुये उसमें आग लगा दी. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
परिस्थिति को अनियंत्रित होते देख पुलिस बल को उतारा गया. इस बीच आक्रोशित लोगों तथा पुलिस के बीच झड़प भी हुयी. बाद में पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित करने में सफलता पायी. पुलिस ने बताया िक कोयल थाना क्षेत्र के वैधडांगा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा थी. सुबह स्कूल जाने के दौरान साइकिल से सड़क पार कर रही थी, तभी तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौका-ए-वारदात पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद से उत्तेजित लोगों ने ट्रक को आग लगाकर फूंक दिया. तत्काल दमकलकर्मियों को खबर की गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग बुझायी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक के चालक व खलासी फरार बताये जा रहे हैं. शव को पुलिस ने उद्धार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.